मुंबई:ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण स्टारर फिल्म 'फाइटर' अगले साल गणतंत्र दिवस के मौके पर रिलीज होने के लिए तैयार है. कुछ दिन पहले ही मेकर्स ने फिल्म का पहला गाना 'शेर खुल गए' जारी किया. फिल्म का यह पार्टी सॉन्ग फैंस को काफी पसंद आया है. इस गाने की शूटिंग का एक वीडियो सोशल मीडिया पर छाया है.
'फाइटर' कोरियोग्राफर बॉस्को मार्टिस ने ऋतिक रोशन और टीम के साथ कैद किया गया एक बीटीएस पल इंस्टाग्राम पर साझा किया है और कैप्शन में लिखा है, 'ऋतिक रोशन और मेरी टीम सिद्धार्थ आनंद, सचिथ पॉलोज, रजत पोद्दार के साथ 'शेर खुल गए' की शूटिंग के दौरान कैद किया गया एक बीटीएस पल.' वीडियो में ऋतिक को गाने के बीट पर डांस करते हुए देखा जा सकता है. गाने के कोरियोग्राफर स्टार के साथ पूरी टीम की तारीफ करते हैं.