Country of Blind Teaser OUT: हिना खान की फिल्म 'कंट्री ऑफ ब्लाइंड' का टीजर OUT, इस दिन रिलीज होगी फिल्म - Country of Blind Teaser out
Country of Blind Teaser OUT: इस फिल्म की कहानी एचजी वेल्स की शॉर्ट स्टोरी पर आधारित है. बता दें, हिना खान को कांस फिल्म फेस्टिवल 2023 में अपने हुस्न का जलवा बिखेरते हुए देखा गया था. यह दूसरी बार था जब हिना खान को इस इंटरनेशनल फैशन इवेंट में देखा गया था.
Published : Oct 4, 2023, 1:48 PM IST
हैदराबाद :टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस हिना खान की एक और फिल्म कंट्री ऑफ ब्लाइंड का 4 अक्टूबर को टीजर जारी किया गया है. इस फिल्म में हिना खान एक्टर शोएब निकश शाह के अपोजिट नजर आएंगी. यह फिल्म यूएसए में 6 अक्टूबर को रिलीज होने जा रही है. इस फिल्म का पोस्ट मौजूदा साल में हुए कांस फिल्म फेस्टिवल में जारी किया गया था. इस फिल्म की कहानी एचजी वेल्स की शॉर्ट स्टोरी पर आधारित है. बता दें, हिना खान को कांस फिल्म फेस्टिवल 2023 में अपने हुस्न का जलवा बिखेरते हुए देखा गया था. यह दूसरी बार था जब हिना खान को इस इंटरनेशनल फैशन इवेंट में देखा गया था.