ऑस्कर्स की रेस में हिना खान की 'कंट्री ऑफ ब्लाइंड', एक्ट्रेस बोलीं- जीत से बस एक कदम दूर - कंट्री ऑफ ब्लाइंड
Country of Blind enters race for Oscars 2024 : हिना खान स्टारर फिल्म कंट्री ऑफ ब्लाइंड ऑस्कर्स 2024 के नॉमिनेशन की रेस में शामिल हो गई है. इस पर एक्ट्रेस का रिएक्शन आया है.
हैदराबाद : टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस हिना खान स्टारर फिल्म कंट्री ऑफ ब्लाइंड ऑस्कर के लिए नॉमिनेशन की रेस में शामिल हो गई है. कंट्री ऑफ ब्लाइंड एचजी वेल्स के इसी नाम के उपन्यास पर बेस्ड फिल्म है. मौजूदा साल में फिल्म को ऑस्कर लाइब्रेरी में जगह मिली थी. अब फिल्म को ऑस्कर में नॉमिनेशन मिलने पर हिना खान ने अपनी खुशी जाहिर की है. हिना खान ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट साझा किया है. इस पोस्ट में हिना खान खुशी होने के साथ-साथ नर्वस भी दिख रही हैं.
हिना खान को ऑस्कर अवार्ड की उम्मीद
हिना खान ने अपने इस इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा है, अवार्ड्स की दुनिया में, सबसे ज्यादा प्रतिष्ठित ऑस्कर्स की रेस में दौड़ना बेहद खास है, अभी भी हम थोडे़ दूर हैं, लेकिन बहुत पास भी, जीत की उम्मीद है, क्योंकि हम नॉमिनेशन तक पहुंच गए हैं और अपने सपने से थोड़ी सी दूर हैं, प्यार और आशीर्वाद मिलता रहे, जिससे हमारा सपना पूरा हो जाए.
बता दें, कंट्री ऑफ ब्लाइंड को राहत शाह कामजी ने डायरेक्ट किया है. फिल्म अंधे लोगों और उनकी दिनचर्या पर आधारित है. फिल्म की स्टारकास्ट में हिना खान ने गोषा, शोहब निकाश शाह अनुष्का सेन ने सतकीर की गर्लफ्रेंड, मीर सरवर ने वेद जी, इनामुलहक ने पारस और एक्टर प्रद्यूमन सिंह ने राजन का किरदार निभाया है. बता दें, 10 मार्च 2024 को 96वें ऑस्कर्स अवार्ड्स का आयोजन होगा.
हिना खान के बारे में बता दें, एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर ज्यादा एक्टिव रहती हैं और अपनी खूबसूरत तस्वीरें शेयर करती रहती हैं.