मुंबई: टीवी जगत से निकलकर फिल्म इंडस्ट्री में छाने वाली एक्ट्रेस हिना खान अपनी फिल्म 'कंट्री ऑफ ब्लाइंड' को मिली सराहना से गदगद हैं. फिल्म को ऑस्कर लाइब्रेरी ने मोशन पिक्चर्स आर्ट्स एंड साइंसेज की लाइब्रेरी में स्थायी कलेक्शन में शामिल करने का फैसला लिया है. इसके लिए एक्ट्रेस की फिल्म को ऑस्कर ने आमंत्रित किया है. इस पर एक्ट्रेस ने अपनी खुशी जाहिर कर कहा है कि यह अवास्तविक सा लग रहा है. राहत शाह काजमी द्वारा निर्देशित फिल्म में अंधे लोगों और उनके जीवन के बारे में कहानी है.
हिना ने बताया कि 'हमारी 'कंट्री ऑफ ब्लाइंड' की टीम ने इस फिल्म पर वास्तव में कड़ी मेहनत की है और इसे इतने बड़े पैमाने पर मान्यता मिलने से बेहतर कुछ नहीं है. 'कंट्री ऑफ ब्लाइंड' के माध्यम से हम जो कहानी लेकर आए हैं, उस कहानी को देश के साथ ही अमेरिका में भी लोग बेहद पसंद कर रहे हैं. हमारी पटकथा को मोशन पिक्चर्स आर्ट्स एंड साइंसेज की ऑस्कर लाइब्रेरी द्वारा आमंत्रित किया गया है, इस खबर से मैं बेहद खुश हूं और वास्तव में यह सब अवास्तविक लग रहा है'. 'बिग बॉस' फेम एक्ट्रेस ने कहा कि मुझे उम्मीद है कि हम अपनी फिल्म के साथ और भी अधिक ऊंचाइयां हासिल करेंगे, क्योंकि 'कंट्री ऑफ ब्लाइंड' की कहानी एक खूबसूरत अनुभव है, जिससे लोगों को जीने का एक अलग नजरिया मिलेगा'.