मुंबई:परिणीति चोपड़ा ने हाल ही में अपने सोशल मीडिया हैंडल पर अपने 'चमकीला' को-स्टार दिलजीत दोसांझ के लिए सबसे प्यारी जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं. यह जोड़ी जल्द ही इम्तियाज अली की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'चमकीला' में एक साथ नजर आएगी. सेट से एक बीटीएस फोटो शेयर करते हुए, एक्ट्रेस ने लिखा, 'मेरा यारा, मेरा प्यारा, मेरा चमकीला! जन्मदिन मुबारक हो जी .. आपके लिए हमेशा खुशी और हैल्दी लाइफ की कामना करती हूं.
परिणीति चोपड़ा ने खास अंदाज में दिलजीत को विश किया बर्थडे, बोलीं- 'मेरा प्यारा..चमकीला' - परिणीति चमकीला
Happy Birthday Diljit Dosanjh:आज 6 जनवरी को दिलजीत दोसांझ अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं. हाल ही में उनकी को-स्टार परिणीति चोपड़ा ने उन्हें खास अंदाज में विश किया है
Published : Jan 6, 2024, 2:49 PM IST
उन्होंने आगे कहा, 'मुझे हमारे एक साथ गाने की याद आती है! और मैं दुनिया को यह दिखाने के लिए इंतजार नहीं कर सकती कि हमने चमकीला में क्या बनाया है, म्यूजिक मैजिक'. फोटो में परिणीति और दिलजीत ने अपने-अपने किरदार पहनकर एक साथ पोज दिया. चमकीला आगामी फिल्म पंजाब के प्रसिद्ध रॉकस्टार अमर सिंह चमकीला की सच्ची कहानी बताती है, जो 1980 के दशक में अपने म्यूजिक से फेमस हुए थे. दुखद बात यह है कि 27 साल की छोटी उम्र में उनकी हत्या कर दी गई थी. चमकीला पंजाब के सबसे महान कलाकारों में से एक हैं.
आगे बता दें कि पिछले साल की शुरुआत में ही फिल्म मेकर्स ने फिल्म का टीजर रिलीज कर दर्शकों को झलक दिखाई थी, जिसे ढेरों प्यार और सराहना मिली. रिपोर्ट्स के मुताबिक, दिलजीत और परिणीति ने फिल्म के कुछ गानों में अपनी आवाज भी दी है. दिलजीत दोसांझ ने शेयर कर बताया था कि था वह रहमान के संगीत को अपनी आवाज देना सौभाग्य की बात मानते हैं और उम्मीद करते हैं कि उनकी प्रस्तुति उस्ताद को भी काफी पसंद आएगी.