दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

Janhvi-Shikhar : जाह्नवी कपूर ने रूमर्ड बॉयफ्रेंड को बर्थडे विश कर रिश्ते पर लगाई मुहर!, हाथों में हाथ डाले दिखा कपल - शिखर पहाड़िया बर्थडे

Janhvi-Shikhar : जाह्नवी कपूर ने रूमर्ड बॉयफ्रेंड शिखर पहाड़िया को बर्थडे विश कर रेड हार्ट इमोजी शेयर किया है. साथ ही जाह्नवी ने शिखर संग हाथों में हाथ हाथ डाल एक तस्वीर भी शेयर की है, जिससे अब कहा जा रहा है कि जाह्नवी ने शिखर संग अपना रिश्ता ऑफिशियल कर दिया है.

Janhvi-Shikar
जाह्नवी कपूर

By

Published : Apr 3, 2023, 2:30 PM IST

Updated : Apr 3, 2023, 2:41 PM IST

मुंबई :बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर ने रूमर्ड बॉयफ्रेंड शिखर पहाड़िया को उनके जन्मदिन (3 अप्रैल) पर विश किया है. इस बर्थडे पोस्ट में जाह्नवी कपूर ने शिखर संग हाथों में हाथ डाले एक तस्वीर शेयर की है. इस तस्वीर के कैप्शन में जाह्नवी कपूर ने रेड हार्ट इमोजी भी जोड़ा है. अब इस तस्वीर और विश से मालूम पड़ता है कि जाह्नवी कपूर ने शिखर संग अपनी रिलेशनशिप पर मुहर लगा दी है. इससे पहले जाह्नवी की छोटी बहन खुशी ने होने वाले जीजा शिखर को बर्थडे विश किया था. खुशी ने शिखर संग एक खूबसूर तस्वीर भी शेयर की थी.

शिखर पहाड़िया और जाह्नवी कपूर

हैप्पी बर्थडे शीकू- जाह्नवी कपूर

जाह्नवी कपूर ने शिखर को जन्मदिन की बधाई देते हुए लिखा है, हैप्पी बर्थडे शीकू, शिखर पहाड़िया'. जाह्नवी ने शिखर संग एक खूबसूरत तस्वीर भी साझा की है. बता दें, जाह्नवी कपूर और शिखर पहाड़िया लंबे समय से अपनी रिलेशनशिप को लेकर चर्चा में हैं, लेकिन दोनों ने अभी तक अपने रिश्ते पर पक्की वाली मुहर नहीं लगाई है, लेकिन जाह्नवी के इस पोस्ट से साफ होता है यह कथित कपल एक-दूजे संग चर्चा में हैं.

तिरुपति में साथ में टेका माथा

इससे पहले जाह्नवी कपूर और शिखर पहाड़िया को आंध्र प्रदेश के तिरुपति मंदिर में साथ देखा गया था. यहां कथित कपल ने भगवान के दर्शन कर एक साथ माथा भी टेका था. यहां, उनके साथ खुशी कपूर भी मौजूद थी. अभी कुछ देर पहले ही खुशी कपूर ने होने वाले जीजा शिखर पहाड़िया को उनके जन्मदिन पर बधाई दी.

बता दें, शिखर और जाह्नवी को बिजनेसमैन मुकेश अंबानी के NMACC इवेंट में साथ में देखा गया था. अब फैंस को इंतजार है तो वो है इनकी शादी का, लेकिन इससे पहले कपल कब अपनी रिलेशनशिप पर पक्की मुहर लगाता है, यह देखना बाकी है.

ये भी पढे़ं : Khushi Kapoor : जाह्नवी कपूर की बहन खुशी कपूर ने 'होने वाले जीजा' शिखर पहाड़िया को विश किया बर्थडे, शेयर की खूबसूरत तस्वीर

Last Updated : Apr 3, 2023, 2:41 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details