हैदराबाद : 'पुष्पा' स्टार अल्लू अर्जुन के लिए आज 21 नंवबर का दिन बेहद खास है. आज एक्टर अपनी लाडली बेटी आरहा का जन्मदिन मना रहे हैं. आरहा का जन्म 21 नवंबर 2015 को हुआ था और आज वह 8 साल की हो गई हैं. इस खास मौके पर 'पुष्पा' स्टार ने अपनी बेटी संग एक खूबसूरत तस्वीर शेयर कर जन्मदिन विश करते हुए बेटी को ढेर सारा आशीर्वाद दिया है. वहीं, अल्लू अर्जुन के साथ-साथ उनकी पत्नी स्नेहा रेड्डी ने भी अपनी बेटी आरहा को आशीर्वाद दिया है. अल्लू अर्जुन ने अपनी बेटी संग जो तस्वीरें शेयर की हैं, वो इटली की है. बता दें, अल्लू अर्जुन अपनी पूरी फैमिली के साथ साउथ एक्टर वरुण तेज कोनिडेला की शादी में इटली गए थे.
बेटी पर प्यार उढ़लते दिखे 'पुष्पा'
अल्लू अर्जुन ने अपनी लाडली बेटी आरहा के 8वें जन्मदिन पर एक नहीं बल्कि चार खूबसूरत तस्वीरें शेयर की हैं. पुष्पा स्टार ने अभी बेटी की 3 तस्वीरें तो इंस्टा स्टोरी पर पोस्ट कर लिखा है, माई जॉय'. वहीं, इंस्टा पोस्ट में बेटी संग एक और खूबसूरत तस्वीर शेयर कर लिखा है, मेरी लिटिल प्रिंसेस को जन्मदिन मुबारक'.
बता दें, अल्लू अर्जुन ने 6 मार्च 2011 को नॉन-फिल्मी गर्ल स्नेहा रेड्डी से शादी रचाई थी. शादी के दौरान अल्लू अर्जुन 29 साल के थे और आज वह 41 साल के हो रहे हैं. इस शादी से अल्लू अर्जुन और स्नेहा को एक बेटा अयान और बेटी आरहा हुए हैं. बता दें, अल्लू की शादी के तीन साल बाद 3 अप्रैल 2014 को उनके घर बेटे अयान अल्लू अर्जुन ने जन्म लिया था.