दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

फिल्मों संग छोटे पर्दे पर भी बिग बी ने छोड़ी शानदार एक्टिंग की छाप, ये हैं अमिताभ के टीवी शोज - अमिताभ बच्चन जन्मदिन

अमिताभ बच्चन एक्टिंग वर्ल्ड में एक चमकता सूर्य हैं, सदी के महानायक बड़े पर्दे के साथ ही छोटे पर्दे पर भी छाए रहे. कौन बनेगा करोड़पति टीवी शो आज भी अपना मजबूत स्थान रखता है. अमिताभ के टीवी शोज पर डालिए एक नजर.

Etv Bharat
Big B s TV shows

By

Published : Oct 9, 2022, 4:01 PM IST

मुंबई: एक नए युग के परिवर्तनों के साथ तालमेल बिठाना और उन्हें स्वीकार करना कभी भी आसान नहीं होता है. लेकिन जब अमिताभ बच्चन आगे होते हैं तो किसी को भी आश्वस्त किया जा सकता है कि वह दूसरों के लिए मार्ग प्रशस्त करेंगे और यही उन्होंने छोटे पर्दे पर किया. कई फिल्मों से सिल्वर स्क्रीन पर क्रांति लाने वाले 'एंग्री यंग मैन' ने टेलीविजन पर काम कर लोगों की सोच को बदल दिया. बच्चन साहब 11 अक्टूबर को अपना 80वां जन्मदिन मनाएंगे तो ऐसे में आइए उनके कुछ बेहतरीन टीवी शोज पर डालते हैं एक नजर.

1 कौन बनेगा करोड़पति-बिग बी ने क्विज-बेस्ड रियलिटी शो 'कौन बनेगा करोड़पति' को लंबे समय से होस्ट किया है. शो एक ब्रिटिश शो 'हू वांट्स टू बी ए' की तर्ज पर बना. यह शो 3 जुलाई 2000 को स्टार प्लस पर शुरू केबीसी हिंदी सिनेमा के शहंशाह को हर घर में ले गया. बीच में ऐसा भी हुआ कि किसी वजह से बिग बी शो को होस्ट नही कर पाए तो शाहरुख खान ने तीसरा सीजन होस्ट किया परंतु शो की रेटिंग गिरने लगी जिसके बाद फिर से अमिताभ बच्चन ने शो को संभाला और आज तक बिग बी इस शो को होस्ट कर रहें हैं. यह भी कहा जा सकता है कि 'कौन बनेगा करोड़पति' बिग बी का पर्याय बन गया है.

अमिताभ के टीवी शोज

2 युद्ध-बिग बी ने 'युद्ध' एक काल्पनिक शो के साथ अपनी शुरूआत की, जो एक मनोवैज्ञानिक थ्रिलर मिनी-सीरीज थी, जिसे रिभु दासगुप्ता और दीप्ति कलवानी द्वारा निर्देशित किया गया था, जिसे अनुराग कश्यप द्वारा बनाया गया और बच्चन की प्रोडक्शन कंपनी सरस्वती क्रिएशंस और एंडेमोल इंडिया द्वारा सह-निर्मित किया गया था. सीरीज में बच्चन ने एक व्यवसायी के रोल में थे, जिसके बहुत सारे सपने थे, उसे एक न्यूरोसाइकोलॉजिकल डिसऑर्डर था. शो का प्रीमियर 14 जुलाई 2014 को हुआ था.

3 बिग बॉस 3- सबसे विवादित रियलिटी शो 'बिग बॉस सीजन 3' को मेगास्टार अमिताभ बच्चन ने होस्ट किया था. शो का प्रीमियर 4 अक्टूबर 2009 को हुआ, 84 दिनों तक प्रसारित हुआ और 26 दिसंबर 2009 को कलर्स पर समाप्त हो गया. विंदू दारा सिंह ने शो जीता जबकि प्रवेश राणा को फस्र्ट रनर-अप घोषित किया गया था.

4 आज की रात है जिंदगी- बिग बी द्वारा होस्ट किया गया यह एक मनोरंजन टॉक शो था, जो आम लोगों के इर्द-गिर्द घूमता था जिन्होंने जीवन में कुछ बड़ा हासिल किया है. हर एपिसोड में होस्ट किसी सेलिब्रिटी को गेस्ट के तौर पर इनवाइट करता था. यह 18 अक्टूबर 2015 को स्टार प्लस पर शुरू हुआ और 10 जनवरी 2016 को समाप्त हो गया. शो में आने वाले विशिष्ट अतिथि धर्मेंद्र, सनी देओल, शिल्पा शेट्टी, मोहित चौहान, परिणीति चोपड़ा, आलिया भट्ट, मरियम सिद्दीकी और कपिल शर्मा थे.

5 एस्ट्रा फोर्स- बिग बी ने एक एनिमेटेड सुपरहीरो, एस्ट्रा के रूप में भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई. इस शो का प्रीमियर 27 नवंबर 2016 को हुआ और 18 अगस्त 2017 तक जारी रहा. इस सीरीज में बच्चों के लिए रोमांच, विदेशी लड़ाई और कई अन्य दुश्मनों के सभी तत्वों के साथ पूर्ण मनोरंजन थी.

यह भी पढ़ें- Big B Bithday Special: जब बड़े पर्दे पर अमिताभ की खामोशी ने जीत लिया दर्शकों का दिल, यहां देखिए

ABOUT THE AUTHOR

...view details