हैदराबाद : बॉक्स ऑफिस पर इस वक्त सबसे चर्चित फिल्म है टॉलीवुड एक्टर तेजा सज्जा स्टारर 'हनुमान'. इस फिल्म को साउथ डायरेक्टर प्रशांत वर्मा ने डायरेक्ट किया है. 'हनुमान' बीती 12 जनवरी को मकर संक्रांति के मौके पर पांच साउथ फिल्मों (गुंटूर कारम, कैप्टन मिलर, मेरी क्रिसमस, मिशन चैप्टर 1, अयलान) के साथ रिलीज हुई है. बावजूद इसके छोटे से बजट में बनी फिल्म 'हनुमान' बॉक्स ऑफिस पर कमाई के झंडे गाड़ रही है. 'हनुमान' आज 16 जनवरी को अपनी रिलीज के 5वें दिन में चल रही है. वहीं, फिल्म मेकर्स ने फिल्म की कमाई का ताजा आंकड़ा शेयर किया है. 'हनुमान' बॉक्स ऑफिस पर तेजी से दौड़ रही है और फिल्म ने 100 करोड़ का आंकड़ा छू लिया है.
'हनुमान' ने बॉक्स ऑफिस पर उठाई 100 करोड़ की कमाई की संजीवनी
जी हां, महज एक हफ्ते से पहले फिल्म 'हनुमान' ने अपने पहले सोमवार (15 जनवरी) की कमाई से महज 4 दिनों में वर्ल्डवाइड 100 करोड़ रुपये कमा लिए हैं. वहीं, फिल्म का डोमेस्टिक कलेक्शन 60 करोड़ को पार कर गया है. पब्लिक रीव्यू में फिल्म 'हनुमान' को शानदार बताया जा रहा है. सबसे ज्यादा इस फिल्म के वीएफएक्स दर्शकों को भा रहे हैं और साथ ही इतने कम बजट में इतनी शानदार पेशकश के लिए दर्शक डायरेक्टर प्रशांत वर्मा के लिए तालियां बजा रहे हैं.