हैदराबाद :टॉलीवुड से बीती 12 जनवरी को रिलीज हुई सुपरहीरो फिल्म 'हनुमान' ने बॉक्स ऑफिस पर गदर मचा रखा है. एक्टर तेजा सज्जा और अमृता अय्यर स्टारर फिल्म 'हनुमान' को प्रशांत वर्मा ने डायरेक्ट किया है. महज 20 करोड़ के मामूली बजट में बनी फिल्म ने चार दिनों में बॉक्स ऑफिस पर 50 करोड़ रुपये से ज्यादा बटोर लिए हैं. फिल्म 'हनुमान' सबसे ज्यादा अपने शानदार और रियल लगने वाले वीएफएक्स (VFX) से चर्चा में है. दर्शक 700 करोड़ रुपये में तैयार हुई साउथ सुपरस्टार प्रभास स्टारर विवादित फिल्म 'आदिपुरुष' के मुकाबले इस फिल्म को बेहतरीन पेशकश बता रहे हैं.
फिल्म 'हनुमान' ना सिर्फ भारत बल्कि विदेशों में भी खूब सराही जा रही है. फिल्म 'हनुमान' ऐसे समय में रिलीज हुई है, जब भारत में ऐतिहासिक राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम आगामी 22 जनवरी को किया जाना है. ऐसे में कई थिएटर्स जय श्रीराम के नारों से भी गूंज रहे हैं.
'हनुमान' का कलेक्शन
फिल्म 'हनुमान' ने ओपनिंग डे पर उम्मीद से ज्यादा 7.56 करोड़ से खाता खोला. इसमें तेलुगू में 5.50 करोड़ और हिंदी भाषा में 2 करोड़ का कलेक्शन किया. वहीं, फिल्म ने चौथे दिन बॉक्स ऑफिस पर 14.50 करोड़ बटोरे और फिल्म का डोमेस्टिक कलेक्शन 55.15 करोड़ और वर्ल्डवाइड कलेक्शन 72.15 करोड़ का हो चुका है.
बॉक्स ऑफिस पर इन फिल्मों से सीधी टक्कर
बता दें, मकर संक्रांति और पोंगल के मौके पर रिलीज हुई 'हनुमान' की बॉक्स ऑफिस पर महेश बाबू की 'गुंटूर कारम', धनुष की 'कैप्टन मिलर', कैटरीना कैफ-विजय सेतुपति की 'मेरी क्रिसमस', शिवाकार्तिकेयन की 'अयलान' और अरुण विजय की 'मिशन चैप्टर 1' से सीधी टक्कर हो रही है. खास बात यह है कि 'गुंटूर कारम' को छोड़ दें तो हनुमान ने इन सभी फिल्मों को पछाड़ दिया है. इसके अलावा, साउथ सिनेमा से वेंकटेश दग्गुबती और नवाजुद्दीन स्टारर फिल्म 'सैंधव' (13 जनवरी रिलीज डेट) और मास स्टार नागार्जुन की 'ना सामी रंगा' (14 जनवरी रिलीज डेट) भी 'हनुमान' के आगे नमस्तक हो गई हैं.
साल 2024 की पहली हिट फिल्म का मिला टैग