'हनुमान' ने महेश बाबू की 'गुंटूर कारम' को बॉक्स ऑफिस पर फिर दी पटखनी, छठे दिन की इतनी कमाई - हनुमान डे 7 कमाई
Hanuman Box Office Collection Day 6 : हनुमान डोमेस्टिक बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ की ओर बढ़ रही है. वहीं एक बार फिर अपनी दैनिक कमाई से हनुमान ने साउथ सुपरस्टार महेश बाबू की फिल्म गुंटूर कारम को बॉक्स ऑफिस पर धूल चटा दी है.
हैदराबाद :साउथ सिनेमा की सुपरहीरो फिल्म 'हनुमान' को बॉक्स ऑफिस की हवा लग चुकी है और अब वह नीचे उतरने का नाम नहीं ले रही है. आलम यह है कि साउथ सिनेमा एक्टर तेजा सज्जा स्टारर फिल्म हनुमान साउथ सुपरस्टार महेश बाबू की फिल्म गुंटूर कारम पर भारी पड़ रही है. हनुमान ने पांचवें दिन तो गुंटूर कारम को बॉक्स ऑफिस पर कमाई में पीछे छोड़ा ही था और अब छठे दिन भी गुंटूर कारम पर हनुमान भारी पड़ गई है. आइए जानते हैं हनुमान ने छठे दिन कितना कलेक्शन किया है. हनुमान छठे दिन बॉक्स ऑफिस पर गुंटूर कारम से कमाई में कितनी आगे रही और सातवें दिन कितनी कमाई कर रही है.
हनुमान की छठे दिन की कमाई
20 करोड़ के बजट में बनी हनुमान चार दिनों में ही वर्ल्डवाइड 100 करोड़ का आंकड़ा छू गई थी. वहीं, अब फिल्म डोमेस्टिक बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ रुपये कमाने जा रही है. बीती 12 जनवरी को रिलीज हुई हनुमान आज 18 जनवरी को अपना एक हफ्ता पूरा कर लेगी और शायद फिल्म डोमेस्टिक बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ का आंकड़ा छू सकती है. फिल्म के छठे दिन की कमाई की बात करें तो फिल्म ने 11.50 करोड़ रुपये बटोरे हैं, जोकि गुंटूर कारम से 4.50 करोड़ रुपये ज्यादा है. इसी के साथ हनुमान का कुल छह दिनों में डोमेस्टिक कलेक्शन 80.46 करोड़ रुपये हो गया है.
गुंटूर कारम को फिर पछाड़ा
गुंटूर कारम की थिएटर में ऑक्यूपेंसी 28.34 फीसदी रही तो वहीं 17 जनवरी को हनुमान 64.69 फीसदी ऑक्यूपेंसी दर्ज की गई है. बता दें, सातवें दिन यानि आज 18 जनवरी को हनुमान की अनुमानित कमाई 10 करोड़ से ज्यादा मानी जा रही है. वहीं, हनुमान का वर्ल्डवाइड कलेक्शन 115 करोड़ रुपये हो चुका है.