मुंबई:फिल्म इंडस्ट्री की क्यूट और खूबसूरत एक्ट्रेस जेनेलिया देशमुख सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं और अक्सर अपने लाइफ इवेंट हो या अपनी खूबसूरत तस्वीरें शेयर कर फैंस को अपडेट रखती हैं. जेनेलिया और उनके पति रितेशे के बीच काफी अच्छी बॉन्डिंग है और इसकी झलक वे अक्सर सोशल मीडिया पर भी दिखाते रहते हैं. इसी कड़ी में जेनेलिया ने सोशल मीडिया पर रितेश का एक बेहद खूबसूरत वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह बेटे का हेयर कट करते नजर आ रहे हैं.
जब बेटा जिद करता है... बेटे का हेयर कट करते नजर आए रितेश, जेनेलिया ने दिखाई खूबसूरत झलक - रितेश देशमुख जेनेलिया बेटे का विडियो
Genelia shares video of Riteish and son : एक्ट्रेस जेनेलिया ने पति रितेश और बेट का एक खूबसूरत वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है, जिसमें वह बेटे के पास बैठकर उसका हेयर कट करते नजर आ रहे हैं. यहां देख डालिए वीडियो.
Published : Dec 10, 2023, 8:17 PM IST
बता दें कि जेनेलिया ने इंस्टाग्राम अकाउंट की स्टोरी सेक्शन पर एक खूबसूरत वीडियो शेयर किया है, जिसमें रितेश अपने बेटे का हेयर कट करने में व्यस्त नजर आ रहे हैं. बेटे के बालों का मेकओवर करते हुए रितेश का वीडियो फैंस को काफी पसंद आ रहा है. पिता-पुत्र की बॉन्डिंग का खूबसूरत वीडियो शेयर कर जेनेलिया ने कैप्शन में लिखा 'जब बेटा जिद करता है तो बाबा को उसके बाल काटने पड़ते हैं. बच्चे केवल समय चाहते हैं - यह उनके लिए किसी भी गिफ्ट से ज्यादा मायने रखता है. वीडियो में रितेश कैजुअल शॉर्ट्स पहने नजर आ रहे हैं और वहीं, उनका बेटा कवर किए हुए प्रेम से बाल कटवा रहा है.