मुंबई :रणवीर सिंह और आलिया भट्ट की अपकमिंग फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी के बीती रात हुए प्रीमियर में बॉलीवुड के 'पठान' शाहरुख खान की पत्नी गौरी खान भी शामिल थीं. गौरी खान यहां अपनी मां संग पहुंची थीं. गौरी खान को यहां ऑल ब्लैक फुल ऑफ ग्लैमरस लुक में देखा गया था. गौरी खान ने इस प्रीमियर पर हुई पार्टी से अपनी गर्ल गैंग संग खूबसूरत तस्वीरें शेयर की हैं.
Photos : 'गर्ल गैंग' संग दिखीं गौरी खान, 'रॉकी और रानी..' के प्रीमियर पर लगाया था ग्लैमर का तड़का - रॉकी और रानी की प्रेम कहानी
Photos : शाहरुख खान की ग्लैमरस वाइफ गौरी खान ने रॉकी और रानी की प्रेम कहानी के प्रीमियर पार्टी से शानदार तस्वीरें शेयर की हैं.
रॉकी और रानी की प्रेम कहानी के प्रीमियर पर गौरी खान का ऑल ब्लैक लुक देखते ही बन रहा था. अब गौरी खान ने रॉकी और रानी की प्रेम कहानी के प्रीमियर से जो तस्वीरें भेजी हैं, उसमें वह अपने पूरी गर्ल गैंग संग दिख रही हैं. इसमें मलाइका अरोड़ा, करिश्मा कपूर के साथ-साथ एक्टर सुहैल खान की पूर्व पत्नी सीमा सजदेह और एक्टर संजय कपूर की पत्नी महीप कपूर भी दिख रही हैं. गौरी खान ने इन तस्वीरों को शेयर स्माइल और रेड हार्ट इमोजी शेयर किया है.
गौरी खान के बारे में बता दें, गौरी ने स्टार हसबैंड शाहरुख खान की फिल्म जवान को प्रोड्यूस किया है, जो आगामी 7 सितंबर को रिलीज होने जा रही है. फिलहाल शाहरुख खान के फैंस को फिल्म के पहले गाने जिंदा बंदा का इंतजार है. बता दें, फिल्म का यह सॉन्ग बहुत जल्द रिलीज होने वाला है. फिल्म में शाहरुख खान, साउथ स्टार लेडी नयनतारा, पॉपुलर साउथ एक्टर विजय सेतुपति, संजय दत्त और दीपिका पादुकोण समेत कई कलाकार फिल्म में नजर आने वाले हैं.