दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

Gadar 2: अमीषा पटेल के 'Mismanagement' आरोपों पर Filmmaker अनिल शर्मा का जवाब, कहा- उन्होंने मेरे प्रोडक्शन हाउस को फेमस कर दिया - गदर 2 फिल्म मेकर अनिल शर्मा

बॉलीवुड एक्ट्रेस अमीषा पटेल ने कुछ हफ्ते पहले अपने फिल्म के मेकर अनिल शर्मा के प्रोडक्शन हॉउस पर मिसमैनेजमेंट का आरोप लगाया था. एक्ट्रेस के आरोपों पर अब फिल्म मेकर का रिएक्शन आया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Jul 6, 2023, 5:59 PM IST

Updated : Jul 6, 2023, 6:09 PM IST

मुंबई: फिल्म मेकर अनिल शर्मा, जो अब 'गदर- एक प्रेम कथा' का सीक्वल 'गदर-2' लेकर आ रहे हैं, ने उन आरोपों का जवाब दिया है जो उनकी फिल्म की लीड एक्ट्रेस अमीषा पटेल ने उनके और उनकी प्रोडक्शन टीम के खिलाफ लगाए थे.

कुछ हफ्ते पहले बॉलीवुड एक्ट्रेस अमीषा पटेल ने दावा किया था कि चंडीगढ़ में 'गदर 2' के सेट पर काफी मिसमैनेजमेंट देखने को मिला. इसके लिए अनिल के प्रोडक्शन हाउस 'अनिल शर्मा प्रोडक्शंस' को दोषी ठहराया था. उन्होंने यहां तक दावा किया कि मेकअप आर्टिस्ट और कॉस्ट्यूम डिजाइनर्स को प्रोडक्शन हाउस से रिम्यूनिरेशन और बकाया राशि नहीं मिला है.

अमीषा पटेल लगाए गए आरोपों का जवाब देते हुए अनिल शर्मा ने कहा, 'मुझे नहीं पता कि उसने यह सब क्यों कहा. मैं बस इतना ही कहना चाहूंगा कि ये सब झूठ है, इनमें से कुछ भी सच नहीं है. साथ ही मैं अमीषा पटेल को भी थैंक्यू बोलना चाहूंगा. उन्होंने मेरे प्रोडक्शन हाउस को फेमस कर दिया. इससे बड़ी बात और क्या हो सकती है? हमारे नए प्रोडक्शन हाउस को फेमस करने के लिए मैं उन्हें दिल से धन्यवाद देता हूं.' फिल्म मेकर ने यह बयान एक इंटरव्यू में दिया था.

'गदर-2' में फिल्म मेकर अनिल शर्मा पहली फिल्म के मुख्य सितारों सनी देओल और अमीषा पटेल के साथ फिर से जुड़े हैं. फिल्म मेकर अनिल के बेटे उत्कर्ष शर्मा, जिन्होंने 2001 की फिल्म में एक बाल कलाकार के रूप में अभिनय किया था, भी आगामी फिल्म में अहम भूमिका में नजर आएंगे. सनी देओल और अमीषा पटेल स्टारर फिल्म स्वतंत्रता दिवस के मौके पर 11 अगस्त 2023 को सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए तैयार है.

यह भी पढ़ें:

Last Updated : Jul 6, 2023, 6:09 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details