हैदराबाद: तमन्ना भाटिया ने बीते मंगलवार को अपने फैंस के साथ रूबरू हुई. फैंस से मिलने के लिए एक्ट्रेस ने Asks Away सेशन किया. इस सेशन ने अपने फैंस के सभी सवालों का जवाब दिया. कुछ खास सवालों को जेलर एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम पर भी शेयर किया है.
तमन्ना भाटिया साउथ डिश का आनंद लेने के लिए भी जानी जाती हैं. कुछ महीने पहले उन्होंने केले के पत्ते पर स्वादिष्ट दिखने वाले पारंपरिक भोजन की तस्वीर साझा की थी और बताया कि यह उनका अब तक सबसे टेस्टी खाना है. सेशन में एक फैन ने उनसे कम्बोर्ट फूड के बारे में पूछा. जिसके जवाब में एक्ट्रेस ने बताया, 'खिचड़ी, सब्जी और आचार.'
एक फैन ने उनसे चेन्नई आने के बारे सवाल किया. तमन्ना ने इसके बारे में जानकारी देते हुए बताया, 'होप जल्दी, आने के लिए वेट नहीं कर सकती.' एक ने पूछा, 'कब आप हम सबसे मिलेंगी?' 'बबली बाउंसर' की एक्ट्रेस ने बताया, 'दिवाली पार्टी, प्लान करती हूं.'