दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

फैंस से जुड़ीं तमन्ना भाटिया , 'Combort Food' से 'फेवरेट Beach Pic' समेत खोला मिल्की ब्यूटी का राज

Tamannaah Bhatia Asks Away: तमन्ना भाटिया ने हाल हीमें Asks Away सेशन किया है. इस दौरान फैंस ने एक्ट्रेस से कई सारे सवाल किए, जिसका जवाब एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर साझा किया है. देखें पोस्ट...

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Nov 8, 2023, 2:32 PM IST

हैदराबाद: तमन्ना भाटिया ने बीते मंगलवार को अपने फैंस के साथ रूबरू हुई. फैंस से मिलने के लिए एक्ट्रेस ने Asks Away सेशन किया. इस सेशन ने अपने फैंस के सभी सवालों का जवाब दिया. कुछ खास सवालों को जेलर एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम पर भी शेयर किया है.

तमन्ना भाटिया का 'Asks Away' सेशन

तमन्ना भाटिया साउथ डिश का आनंद लेने के लिए भी जानी जाती हैं. कुछ महीने पहले उन्होंने केले के पत्ते पर स्वादिष्ट दिखने वाले पारंपरिक भोजन की तस्वीर साझा की थी और बताया कि यह उनका अब तक सबसे टेस्टी खाना है. सेशन में एक फैन ने उनसे कम्बोर्ट फूड के बारे में पूछा. जिसके जवाब में एक्ट्रेस ने बताया, 'खिचड़ी, सब्जी और आचार.'

एक फैन ने उनसे चेन्नई आने के बारे सवाल किया. तमन्ना ने इसके बारे में जानकारी देते हुए बताया, 'होप जल्दी, आने के लिए वेट नहीं कर सकती.' एक ने पूछा, 'कब आप हम सबसे मिलेंगी?' 'बबली बाउंसर' की एक्ट्रेस ने बताया, 'दिवाली पार्टी, प्लान करती हूं.'

तमन्ना भाटिया का 'Asks Away' सेशन

इस सेशन के दौरान तमन्ना ने कई सारे सवालों के बारे जवाब दिए, जिसमें फेवरेट सॉन्ग, फेवरेट प्लेस, अगली तमिल फिल्म, उनकी फेवरेट तस्वीर, डेली स्कीन प्रोडक्ट, फेवरेट बीच तस्वीर जैसे सवाल शामिल है.

एक्ट्रेस ने अपनी अगली फिल्म के बारे में भी खुलासा किया है. एक फैन ने अगली फिल्म के बारे में पूछा, जिसका जवाब में उन्होंने फिल्म का पोस्टर शेयर किया. तमन्ना की अगली फिल्म 'बांद्रा' है, जो इसी साल 10 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

यह भी पढ़ें:

WATCH : बी-टाउन के दिवाली बैश में हाथों में हाथ डाले दिखे विजय-तमन्ना, जोड़ी को देख बोले फैंस- Just looking like a wow

ABOUT THE AUTHOR

...view details