दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' समेत 5 फिल्में ऑस्कर 2023 के लिए नामित

फिल्म द कश्मीर फाइल्स को ऑस्कर 2023 पहली लिस्ट में शामिल (Kashmir Files shortlisted for Oscars) किया गया है. भारत की 5 फिल्में इस सूची में दर्ज की गई हैं. 95वें ऑस्कर अवॉर्ड्स में साल 2022 की सफल फिल्मों में से कांतारा को भी शॉर्टलिस्ट किया गया है.

Kashmir Files shortlisted for Oscars
द कश्मीर फाइल्स ऑस्कर के लिए शॉर्टलिस्ट

By

Published : Jan 10, 2023, 12:39 PM IST

Updated : Jan 10, 2023, 1:15 PM IST

मुंबईःनिर्देशक विवेक अग्निहोत्री द्वारा निर्मित फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' को ऑस्कर 2023 की पहली सूची में शॉर्टलिस्ट (Kashmir Files shortlisted for Oscars) किया गया है. इस सूची में भारत की 5 फिल्में गंगूबाई, द कश्मीर फाइल्स, कांतारा और इराविन निझाल और फीचर फिल्म द लास्ट शो शामिल की गई हैं.

कश्मिरी पंडितों पर आधारित 2022 की सबसे चर्चित फिल्म द कश्मीर फाइल्स को ऑस्कर्स 2023 के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया है. विवेक अग्निहोत्री के डायेरक्शन में बनी फिल्म रिलीज होने के बाद से ही सुर्खियां में है. इसी बात पर फिल्म डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री ने सोशल मीडिया प्रतिक्रिया भी दी है. उन्होंने लिखा, 'द कश्मीर फाइल्स को @TheAcademy की पहली लिस्ट में #Oscars2023 के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया है. यह भारत की 5 फिल्मों में से एक है. मैं उन सभी को बहुत-बहुत शुभकामनाएं देता हूं. भारतीय सिनेमा के लिए एक महान वर्ष.'

की थी रिकॉर्ड कमाई
11 मार्च 2022 को रिलीज हुई फिल्म द कश्मीर फाइल्स में मिथुन चक्रवर्ती, अनुपम खेर, दर्शन कुमार, पल्लवी जोशी अहम रोल में थे. कश्मीरी पंडितों पर अत्याचार का दास्तां पर आधारित फिल्म पर काफी विवाद हुआ था. फिल्म में 1990 में कश्मीर पंडितों के साथ हुए जुल्मों की कहानी बड़े पर्दे के जरिए लोगों को दिखाई गई है. हालांकि, विवादों के बीच भी फिल्म में बॉक्स ऑफिस पर दबदबा बनाया. फिल्म ने भारत में करीब 252 करोड़ और वर्ल्डवाइड मार्केट में 341 करोड़ की कमाई की थी.

कांतारा का कमाल
पिछले साल 2022 की सफल फिल्मों में से एक कांतारा भी 95वें ऑस्कर अवॉर्ड्स के लिए शॉर्टलिस्ट हुई है. फिल्म को एकेडमी अवॉर्ड्स की लिस्ट में बेस्ट पिक्चर और बेस्ट एक्टर की सूची में शामिल किया गया है. कांतारा के निर्देशक और मुख्य कलाकार ऋषभ शेट्टी ने फिल्म के ऑस्कर नामित होने पर खुशी जाहिर की है. उन्होंने ट्वीट करके लिखा, 'हमें बेहद खुशी है कि कांतारा को द ऑस्कर क्वालिफिकेशंस मिले हैं. उन सभी का दिल से शुक्रिया, जिन्होंने हमें सपोर्ट किया. आपके साथ से हम इस यात्रा को आगे ले जाने की उम्मीद कर रहे हैं. अब ऑस्कर में इसके चमकने का इंतजार है'.

ये भी पढ़ेंः Pathaan Trailer Out: इंतजार खत्म, 'पठान' का ट्रेलर हुआ रिलीज

Last Updated : Jan 10, 2023, 1:15 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details