मुंबईःबॉलीवुड के फेमस फिल्म मेकर और वेटरन एक्टर सतीश कौशीक ने ट्विटर अकाउंट पर एयरलाइन्स फ्लाइट जर्नी से जुड़ी एक घटना को बताते हुए पोस्ट किया है, जिसमें उन्होंने गो फर्स्ट एयरलाइन्स पर गलत तरीके से पैसे कमाने का आरोप लगाया है. उन्होंने ट्विटर पोस्ट कर बताया कि एक सीट के लिए उनके साथ गलत बर्ताव किया गया. सतीश कौशीक ने लिखा,’यह बहुत ही दुखद है गो फर्स्ट एयरवेज, इन्होंने यात्रियों से पैसा कमाने के लिए गलत तरीका निकाला है.
सतीश कौशिक ने इस एयरलाइंस को लिया आड़े हाथ, बोले- पैसा कमाने का ये गलत तरीका - बॉलीवुड ताजा खबर
फिल्म मेकर और एक्टर सतीश कौशीक ने ट्विटर अकाउंट पर फ्लाइट जर्नी से जुड़ी एक घटना को बताते हुए पोस्ट किया है. गो फर्स्ट एयरलाइन्स पर आरोप लगाते हुए उन्होंने तीन ट्वीट किए हैं.
सतीश कौशीक
यह भी पढ़ें- अक्षय कुमार की ऐतिहासिक फिल्म 'पृथ्वीराज' का नाम बदला, इस नाम से होगी रिलीज
वहीं, अपने तीसरे ट्वीट में सतीश ने बताया कि जब मदद मांगी गई तो उनसे कहा गया कि वह पैसेंजर अगली फ्लाइट में जाएगा लेकिन पैसेंजर तो उसी फ्लाइट का था. एयरलाइन ने रिफंड करने से भी मना कर दिया. अच्छी बात यह है कि फ्लाइट अटेंडेंट और एयर हॉस्टेस ने मुझे इसके लिए शुक्रिया कहा.