दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

सतीश कौशिक ने इस एयरलाइंस को लिया आड़े हाथ, बोले- पैसा कमाने का ये गलत तरीका - बॉलीवुड ताजा खबर

फिल्म मेकर और एक्टर सतीश कौशीक ने ट्विटर अकाउंट पर फ्लाइट जर्नी से जुड़ी एक घटना को बताते हुए पोस्ट किया है. गो फर्स्ट एयरलाइन्स पर आरोप लगाते हुए उन्होंने तीन ट्वीट किए हैं.

etv bharat
सतीश कौशीक

By

Published : May 28, 2022, 12:14 PM IST

मुंबईःबॉलीवुड के फेमस फिल्म मेकर और वेटरन एक्टर सतीश कौशीक ने ट्विटर अकाउंट पर एयरलाइन्स फ्लाइट जर्नी से जुड़ी एक घटना को बताते हुए पोस्ट किया है, जिसमें उन्होंने गो फर्स्ट एयरलाइन्स पर गलत तरीके से पैसे कमाने का आरोप लगाया है. उन्होंने ट्विटर पोस्ट कर बताया कि एक सीट के लिए उनके साथ गलत बर्ताव किया गया. सतीश कौशीक ने लिखा,’यह बहुत ही दुखद है गो फर्स्ट एयरवेज, इन्होंने यात्रियों से पैसा कमाने के लिए गलत तरीका निकाला है.

उन्होंने आगे कहा 'मेरे ऑफिस से 2 सीट फर्स्ट रो में मिडिल सीट सहित 25 हजार रुपये में बुक की गई थी. मेरे ऑफिस ने पेमेंट किया था. फिर भी इन लोगों ने वह सीट किसी और पैसेंजर को बेच दी'. एक अन्य ट्वीट में उन्होंने लिखा, ‘क्या ये ठीक है? क्या एक पैसेंजर को परेशान करके ज्यादा पैसा कमाने का यह तरीका है? यह पैसा वापस पाने की बात नहीं है. बल्कि आपकी बात सुने जाने की बात है. मैं फ्लाइट को रोक भी सकता था लेकिन मैं नहीं ऐसा नहीं किया. क्योंकि बाकी लोगों को देखते हुए मैंने सोचा कि पहले ही 3 घंटे से सब लोग इंतजार कर रहे है. गुडलक गो फर्स्ट एयरवे.’

यह भी पढ़ें- अक्षय कुमार की ऐतिहासिक फिल्म 'पृथ्वीराज' का नाम बदला, इस नाम से होगी रिलीज


वहीं, अपने तीसरे ट्वीट में सतीश ने बताया कि जब मदद मांगी गई तो उनसे कहा गया कि वह पैसेंजर अगली फ्लाइट में जाएगा लेकिन पैसेंजर तो उसी फ्लाइट का था. एयरलाइन ने रिफंड करने से भी मना कर दिया. अच्छी बात यह है कि फ्लाइट अटेंडेंट और एयर हॉस्टेस ने मुझे इसके लिए शुक्रिया कहा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details