हैदराबाद: सिद्धार्थ आनंद की अपमकिंग फिल्म 'फाइटर' रिलीज होने के लिए तैयार है. मेकर्स ने फिल्म का टीजर और पहला गाना जारी कर चुके हैं. कुछ दिन पहले ही मेकर्स ने फिल्म का पार्टी सॉन्ग 'शेर खुल गए' लॉन्च किया था. वहीं, अब मेकर्स फिल्म का दूसरा गाना 'इश्क जैसा कुछ' फ्लोर पर उतारने की तैयारी में हैं.
ऋतिक रोशन ने आज, 19 दिसंबर को अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर फाइटर के दूसरे गाने 'इश्क जैसा कुछ' का पोस्टर शेयर करते हुए फुल सॉन्ग की डेट का अनाउंसमेंट किया है. उन्होंने कैप्शन में लिखा है, ' 'इश्क जैसा कुछ' गाना 22 दिसंबर को रिलीज होगा.' पोस्टर में ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण का हॉट लुक देखा जा सकता है. समुद्र के किनारे दोनों स्टार ने स्माइल करते हुए रोमांटिक पोज दिया है. पोस्टर में ऋतिक का बॉडी कट साफ नजर आ रहा है.
ऋतिक के पोस्टर शेयर करते ही सेलेब्स और फैंस के रिएक्शन्स आने शुरू हो गए. पोस्ट पर एक्टर की गर्लफ्रेंड सबा आजाद, अनिल कपूर और कुणाल कपूर की प्रतिक्रिया दी है. सबा और कुणाल ने कमेंट सेक्शन में फायर इमोजीज छोड़े हैं. वहीं, अनिल कपूर ने कमेंट किया है, 'इस गाने का इंतजार कर रहा हूं, अभी तक इसे नहीं देखा है.' अन्य फैंस ने कमेंट सेक्शन को लाल दिल और इमोजीज से भर दिया है.