मुंबई :फेमिना मिस इंडिया 2023 नंदिनी गुप्ता ने हाल ही में एक इंटरव्यू में अपनी दिली इच्छा जाहिर की है. राजस्थान की यह सुंदरी फिल्मों में आना चाहती हैं और फिल्मों में किस एक्टर संग सबसे पहले काम करना चाहती है, इसका खुलासा भी इस सुंदरी ने किया है. जब से नंदिनी ने फेमिना मिस इंडिया 2023 का खिताब अपने नाम किया है, तब से वह चर्चा में हैं. अब हाल ही में एक इंटरव्यू में उनसे करियर में क्या करना है और बॉलीवुड में एंट्री को लेकर कुछ सवाल किए गए तो इन सवाल-जवाबों के बीच एक बात निकलकर आई है. यहां, मिस इंडिया ने साफतौर पर कहा है कि वह इस हैंडसम बॉलीवुड एक्टर संग काम करना चाहती हैं.
किस एक्टर संग काम करना चाहती हैं मिस इंडिया 2023?
नंदिनी ने कहा है कि वह बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन संग काम करना चाहती हैं. बता दें, हाल ही में हुई फेमिना मिस इंडिया प्रतियोगिता में कार्तिक आर्यन ने शानदार परफॉर्मेंस दी थी. वहीं, स्टेज पर कार्तिक आर्यन ने नंदिनी गुप्ता संग कुछ तस्वीरें भी क्लिक कराई थीं.