दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

इदान अमेदी को आईसीयू से मिली छुट्टी, गाजा वॉर में घायल हुए थे 'फौदा' स्टार - इदान अमेदी गाजा वॉर घायल

Idan Amedi released from ICU : गाजा वॉर में घायल हुए 'फौदा' स्टार इदान अमेदी के फैंस के लिए राहत भरी खबर सामने आई है. एक्टर को आईसीयू से छुट्टी मिल गई है. एक्टर गाजा वॉर में घायल हो गए थे.

Etv Bharat
Etv Bharat

By IANS

Published : Jan 13, 2024, 3:08 PM IST

मुंबई: लोकप्रिय वेब सीरीज 'फौदा' फेम एक्टर इदान अमेदी के फैंस के लिए खुशखबरी और राहत भरी खबर सामने आ रही है. जी हां! गाजा में युद्ध के दौरान गंभीर रूप से घायल हुए एक्टर को आईसीयू से छुट्टी मिल चुकी है. लोकप्रिय नेटफ्लिक्स वेब सीरीज 'फौदा' के स्टार इदान अमेदी को गाजा में चल रहे युद्ध में गंभीर चोटों के कारण भर्ती कराए जाने के बाद आईसीयू से छुट्टी दे दी गई है.

जानकारी के अनुसार अब उन्हें रामत गान शहर के शीबा मेडिकल सेंटर के ट्रॉमा सेंटर में शिफ्ट कर दिया गया है. फौदा स्टार इजरायल डिफेंस फोर्सेज (आईडीएफ) में एक रिजर्विस्ट के साथ ही कॉम्बैट इंजीनियरिंग कोर में भी काम कर रहे थे. वहीं, युद्ध के दौरान उनके शरीर पर धारदार हथियार से चोट लग गई थी. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर सैन्य सेवा के पलों को शेयर करते हुए पोस्ट भी डाला है. पोस्ट के साथ उन्होंने लिखा यह 'फौदा' का सीन नहीं है, यह वास्तविक जीवन है.

इसके साथ ही उन्होंने आगे कहा कि वह और उनके साथी सैनिक 7 अक्टूबर 2023 के हमास नरसंहार के पीड़ितों के लिए चिंतिंत थे और कुछ करने की चाहत थी. इस दौरान उन्होंने कहा था कि ईश्वर करे कि हम अपनों के खून का बदला लें. लोकप्रिय वेब सीरीज फौदा में अमेदी ने सागी की भूमिका निभाई है, जो डोरोन की अध्यक्षता वाली आतंकवाद-विरोधी इकाई का सदस्य है, जिसे अभिनेता लियोर रज ने निभाया है.

यह भी पढ़ें:'फौदा' फेम इदान अमेदी गाजा में घायल, हॉस्पिटल में एडमिट हुए एक्टर

ABOUT THE AUTHOR

...view details