हैदराबाद:जय श्री राम, जय श्री राम...जय हनुमान...जी हां! अयोध्या राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह की धूम के बीच यह नारा मंदिरों सड़कों या कहीं और से नहीं बल्कि थिएटर्स में लग रहे हैं. दरअसल, प्रशांत वर्मा के निर्देशन में तैयार साउथ स्टार तेजा सज्जा स्टारर फिल्म 'हनुमान' की हर ओर धूम देखने को मिल रही है. दर्शक फैमिली के साथ फिल्म देखने के लिए बड़ी संख्या में फिल्म थिएटर में पहुंच रहे हैं. इस बीच सोशल मीडिया पर वीडियोज वायरल हो रहे हैं, जिसमें लोग जय श्री राम, जय जय श्री राम के नारे लगाते और नाचते नजर आ रहे हैं.
WATCH: थिएटर्स में तेजा सज्जा स्टारर 'हनुमान' की धूम, लगाए 'जय श्री राम' के नारे - Jai Shree Ram in theatres
Jai Shree Ram For Hanuman : तेजा सज्जा स्टारर फिल्म 'हनुमान' बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है. सिनेमाघरों में धूम मचा रही फिल्म को देखने के लिए दर्शक बड़ी संख्या में सिनेमाघरों में पहुंच रहे हैं. इस बीच कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं, जिसमें एक्साइटेड दर्शक 'जय श्री राम' के नारे लगाते नजर आ रहे हैं.
Published : Jan 13, 2024, 10:22 AM IST
साउथ सुपरस्टार महेश बाबू स्टारर 'गुंटूर कारम' के साथ (12 जनवरी) रिलीज हुई फिल्म हनुमान में तेजा सज्जा ने हनुमान की भूमिका निभाई है. राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा से पहले हनुमान की रिलीज दर्शकों को खासा भा रही है, जो कि बॉक्स ऑफिस के साथ ही सिनेमाघरों में साफ नजर आ रहा है. 'हनुमान' के निर्देशक प्रशांत वर्मा ने मेकर्स के साथ मिलकर दर्शकों के लिए भारतीय धर्मग्रंथों और पौराणिक कथाओं के जरिए सिनेमाई अनुभव को बदलने का लक्ष्य रखा है.
आगे बता दें कि आरकेडी स्टूडियो द्वारा प्रस्तुत और प्राइम शो एंटरटेनमेंट द्वारा निर्मित हनुमान एक सामान्य व्यक्ति द्वारा महाशक्तियां प्राप्त करने की असाधारण जर्नी का खुलासा करता है. फिल्म शानदार तरीके से अच्छाई और बुराई के बीच की लड़ाई को भी दिखाता है. 'हनुमान' के प्रोड्यूसर वेंकट कुमार जेट्टी हैं और कुशल रेड्डी एसोसिएट प्रोड्यूसर हैं. यह फिल्म 12 जनवरी (शुक्रवार) को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है.