मुंबई : 'वॉर' एक्टर टाइगर श्रॉफ अपने फिटनेस और एक्टिंग के अलावा अक्सर अपने शानदार लुक के लिए भी सुर्खियां में छाए रहते हैं. टाइगर आज यानी 2 मार्च को 33 साल के हो गए. टाइगर को दुनिया भर में अपने चाहने वालों से ढेर सारा प्यार और आशीर्वाद मिला है. इस खास मौके पर टाइगर की एक्स गर्ल फ्रेंड दिशा पटानी ने भी उन्हें खास तरीके से बर्थडे विश किया है.
'एम. एस. धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी' एक्ट्रेस दिशा पटानी ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर टाइगर श्रॉफ की एक क्यूट की तस्वीर शेयर की है, जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा है, 'तुम मोस्ट ब्यूटीफुल और इंस्पायरिंग बने रहो. हैप्पी बर्थडे टिग्गी.' इस तस्वीर में टाइगर को ब्लैक कलर के जैकेट और मैचिंग जॉगर्स पहने देखा जा सकता है. साथ ही उन्होंने टाइगर-प्रिंटेड मफलर पहन रखा है, जिसके सिर पर छोटे-छोटे कान लगे हुए हैं. इस मफलर ने तस्वीर को सुपर स्पेशल बना दिया है.
दिशा पटानी टाइगर श्रॉफ के साथ रिलेशनशिप में रह चुकी हैं. दोनों को एक साथ कई बार स्पॉट भी किया गया था. कपल हमेशा अपनी डेटिंग को लेकर क्लियर रहे हैं. मीडिया रिपोर्ट की मानें तो टाइगर के शादी से इंकार करने के कारण उनका ब्रेकअप हो गया. हालांकि टाइगर से अलग होने के बावजूद दिशा टाइगर की मां आयशा श्रॉफ और उनकी बहन कृष्णा श्रॉफ के काफी करीब हैं.