दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

Entertainment top news: प्रॉपर्टी विवाद पर बेटे ने ही कर दी फेमस एक्ट्रेस वीणा कपूर की हत्या, यहां पढ़िए बड़ी खबरें - विक्की कौशल कैटरीना कैफ

प्रॉपर्टी विवाद पर बेटे ने ही कर दी फेमस एक्ट्रेस वीणा कपूर की हत्या, पद्मश्री सुलोचना चाव्हाण का 89 साल की उम्र में निधन, यहां पढ़िए मनोरंजन की बड़ी खबरें.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Dec 10, 2022, 7:38 PM IST

प्रॉपर्टी विवाद पर बेटे ने ही कर दी फेमस एक्ट्रेस वीणा कपूर की हत्या, नीलू कोहली बोलीं- दिल टूट गया

पॉपुलर एक्ट्रेस वीणा कपूर को उनके ही बेटे ने प्रॉपर्टी विवाद में सिर पर बैट से हमला कर उन्हें जान से मार दिया. इस खबर से फिल्म जगत सदमें हैं और एक्ट्रेस नीलू कोहली ने एक्ट्रेस की इस दर्दनाक मौत पर भावुक पोस्ट लिखा है.

बप्पी लहरी के 12 साल के पोते ने रिलीज किया 'सुपरस्टिटियस एक्स रेगो' एलबम

बॉलीवुड में डिस्को किंग के नाम से मशूहर बप्पी लहरी के 12 साल के पोते ने नया एलबम रिलीज किया है. एलबम का नाम 'सुपरस्टिटियस एक्स रेगो' है.

उत्तराखंड के दामाद बने टीवी के 'मामाजी', 'कालीन भैया' सहित ये सितारे हुए शामिल

'मामाजी' के नाम से मशहूर अभिनेता परितोष त्रिपाठी उत्तराखंड के दामाद बन गए हैं. उन्होंने देहरादून के एक रिसॉर्ट में पिथौरागढ़ की मीनाक्षी के साथ शादी की है. इस शादी में शामिल होने के लिए कई सेलिब्रिटी देहरादून पहुंचे थे, जिनकी एक झलक पाने के लिए रिजॉर्ट के बाहर फैन्स की भीड़ लगी रही.

Rati Agnihotri Birthday: घरवालों की मर्जी के खिलाफ फिल्मी दुनिया में आई थीं रति अग्निहोत्री, ये थी पहली फिल्म

रति को बचपन से ही एक्टिंग का शौक था. उन्होंने महज 10 साल की उम्र में काम करना शुरू कर दिया था. मगर उनका ये सफर आसान नहीं रहा. उनका जन्म एक रूढ़िवादी पंजाबी परिवार में हुआ था. घरवालों की मर्जी के खिलाफ वह फिल्मी दुनिया में आई थीं.

सामने आईं हंसिका मोटवानी की सूफी नाइट की तस्वीरें, दिल जीत लेगा एक्ट्रेस का सूफियाना अंदाज

हाल ही में बिजनेसमैन से शादी रचाने के बाद हंसिका मोटवानी की सूफी संगीत नाइट सेरेमनी की शानदार तस्वीरें सामने आई हैं. देखें

Sulochana Chavan Death: पद्मश्री सुलोचना चाव्हाण का 89 साल की उम्र में निधन

पद्म श्री पुरस्कार से सम्मानित गायिका सुलोचना चव्हाण का 89 वर्ष की आयु में निधन हो गया. पिछले कुछ दिनों से उनकी तबीयत खराब चल रही थी. उनका अंतिम संस्कार आज शाम दक्षिण मुंबई के मरीन लाइन्स में होगा.

आज से 17 साल पहले सिद्धार्थ शुक्ला ने जीता था भारत में सबसे पहले ये अवार्ड, आप भी जानिए

मशहूर दिवगंत एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला ने आज से 17 साल पहले भारत में सबसे पहले देश के लिए यह अवार्ड जीता था. आप भी जानिए.

अलाया एफ ने शुरू की श्रीकांत बोला की बायोपिक 'श्री' की शूटिंग, बोलीं- बहुत उत्साहित हूं

एक्ट्रेस अलाया एफ ने श्रीकांत बोला की (Srikanth Bolla biopic Sri) बायोपिक 'श्री' की शूटिंग शुरू कर दी है. उन्होंने सोशल मीडिया पर तस्वीरों की सीरीज शेयर कर फैंस को जानकारी दी है.

विक्की कौशल के बाद अब कैटरीना कैफ को सूझी मस्ती, सालगिरह मना रहीं एक्ट्रेस ने शेयर की ऐसी तस्वीरें

पति विक्की कौशल संग शादी की पहली सालगिरह पहाड़ों में मनाने गईं कैटरीन कैफ ने अपनी ट्रेवर डायरी साझा की हैं. देखें तस्वीरें

सालगिरह मना रहे विक्की कौशल ने पत्नी कैटरीना संग खेला ऐसा गेम, देखते ही कहेंगे मजा आ गया

विक्की कौशल और कैटरीना कैफ ने 9 दिसंबर को अपनी शादी की पहली सालगिरह मनाई है और कपल अभी भी अपने सेलिब्रेशन हॉलिडे पर है. जहां से अब विक्की का एक शानदार वीडियो सामने आया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details