दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

Entertainment Top News: फिल्म स्टार्स ने फैन्स को दी नए साल की शुभकामनाएं, यहां पढ़िए बड़ी खबरें - बॉलीवुड ताजा खबर

आलिया भट्ट से महेश बाबू तक, स्टार्स ने फैन्स को दी नए साल की शुभकामनाएं, आलिया-रणबीर समेत इन सेलेब्स ने ऐसे किया 2023 का वेलकम, यहां पढ़िए मनोरंजन की बड़ी खबरें.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Jan 1, 2023, 5:34 PM IST

आलिया भट्ट से महेश बाबू तक, स्टार्स ने फैन्स को दी नए साल की शुभकामनाएं, बोलें- आप हमेशा खुश रहें

हिंदी से लेकर साउथ फिल्म इंडस्ट्री के तमाम सितारों ने फैंस को नए साल की शुभकामनाएं दी हैं. सितारों का सोशल मीडिया पेज खूबसूरत पोस्ट से भरा पड़ा है.

फेवरेट प्लेस पर धमाचौकड़ी तो लजीज खानों से अहा...आलिया-रणबीर समेत इन सेलेब्स ने ऐसे किया 2023 का वेलकम

नई उमंग, नई उत्साह और नई खुशियों के साथ नया साल आ चुका है...देश भर में लोगों ने 2022 को बाए-बाए कह नए साल का स्वागत किए. सितारों में भी नए साल को लेकर विशेष धूम देखी गई. आलिया भट्ट-रणबीर कपूर समेत कई सेलेब्स ने नए साल 2023 का शानदार अंदाज में स्वागत किया. यहां देखिए.

VK Naresh-Pavitra Lokesh Marriage: चौथी शादी करने जा रहे हैं साउथ एक्टर वीके नरेश, पवित्रा लोकेश संग लेंगे फेरे

टॉलीवुड एक्टर और राजनेता वीके नरेश चौथी (VK Naresh Pavitra Lokesh Marriage) शादी करने जा रहे हैं. उन्होंने कन्नड़ और तेलुगू फिल्मों की एक्ट्रेस पवित्रा लोकेश के साथ शादी करने का फैसला लिया है.

अजय देवगन ने खास अंदाज में किया न्यू ईयर विश, 'भोला' की नई झलक देख खुश हुए फैंस

अजय देवगन ने खास अंदाज में अपने फैंस को नए साल की शुभकामनाएं दी हैं. एक्टर ने अपकमिंग फिल्म 'भोला' की एक झलक के साथ फैंस को 'हैप्पी न्यू ईयर' कहा है.

Animal First Look: 'एनिमल' का फर्स्ट लुक पोस्टर आउट, कुल्हाणी लिए रणबीर का दिखा खूंखार अंदाज

रणबीर कपूर की मोस्ट अवेटेड फिल्म एनिमल से उनका फर्स्ट लुक आउट हो गया है. संदीप रेड्डी वांगा-हेल्म्ड फ्लिक का फर्स्ट लुक पोस्टर नए साल के दिन आधी रात को रिलीज किया गया. एक्ट्रेस आलिया भट्ट एनिमल से रणबीर के फर्स्ट लुक पर फिदा नजर आ रही हैं. यहां देखिए रिएक्शन.

Vidya Balan Birthday: 'परिणीता' से 'डर्टी पिक्टर' तक विद्या बालन के शानदार परफॉर्मेंस पर डालिए एक नजर

विद्या बालन आज अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं. इस मौके पर शेरनी एक्ट्रेस की 'परिणीता' से लेकर 'डर्टी पिक्टर' फिल्म तक शानदार परफॉर्मेंस पर डालिए एक नजर.

Tunisha Sharma Death Case: शीजान खान को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेजा गया

एक्ट्रेस तुनिषा शर्मा डेथ केस (Tunisha Sharma death case) में शीजान खान को (sheezan khan sent to judicial custody14) दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया है.

'बेशर्म रंग' पर भोजपुरी सनसनी मोनालिसा ने शेयर किया ऐसा वीडियो, फैंस बोले- Hotness at it's peak

भोजपुरी सनसनी एक्ट्रेस मोनालिसा ने सोशल मीडिया पर बेशर्म रंग गाने पर अपने पति के साथ एक वीडियो शेयर किया है. वीडियो को देखकर फैंस का हाल बेहाल हैं.

Photos शाहरुख खान की ऑनस्क्रीन बेटी ​​सना सईद ने बॉयफ्रेंड साबा वैगनर संग की सगाई

शाहरुख खान की ऑनस्क्रीन बेटी अंजलि सना सईद ने बॉयफ्रेंड साबा वैगनर के साथ सगाई कर ली है.

'अवतार-2' के 10 मिनट के ये खौफनाक सीन देख छूटा था डायरेक्टर का भी पसीना, रिलीज से पहले चला दी कैंची

'अवतार- 'द वे ऑफ वॉटर' के डायरेक्टर जेम्स कैमरून ने फिल्म पर बड़ा खुलासा किया है. उन्होंने फिल्म की रिलीज से 10 मिनट के वो खौफनाक सीन हटा दिये थे, जिन्हें देख उनके दिल में डर बैठ गया था. आइए जानते हैं आखिर क्या थे वो सीन.

अदनान सामी का खुलासा, 130 KG वजन कम करने में पिता के इस 'वादे' ने किया काम

बेहतरीन आवाज के जादूगर सिंगर अदनान सामी ने 130 किलोग्राम कम कर साबित कर दिया है कि कुछ भी ठान लो तो वो असंभव नहीं है. सिंगर ने खुलासा करते हुए बताया है कि उन्होंने कैसे 130 किलोग्राम वजन कम किया है. खास बात है कि उन्होंने वेटलॉस के लिए कोई सर्जरी नहीं करवाई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details