दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

'टाइगर 3' के विलेन इमरान हाशमी ने वाइफ को Wedding Anniversary पर किया विश, बोले- 17 सालों से... - इमरान हाशमी परवीन वेडिंग एनिवर्सरी

Happy Anniversary Emraan-Parveen: टाइगर 3 में विलेन बने एक्टर इमरान हाशमी ने हाल ही में एक पोस्ट किया. जिसमें वे वाइफ परवीन को 17वीं वेडिंग एनिवर्सरी विश कर रहे हैं.

Emraan Hashmi-Parveen
इमरान हाशमी-परवीन साहनी

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Dec 14, 2023, 2:20 PM IST

मुंबई:'टाइगर 3' में विलेन बनकर फैंस का दिल जीतने वाले एक्टर इमरान हाशमी ने हाल ही में इंस्टाग्राम पोस्ट किया. जिसमें अपनी वाइफ परवीन को एनिवर्सरी विश कर रहे हैं. उन्होंने कुछ थ्रोबैक तस्वीरें शेयर कर कैप्शन लिखा, 'आप हमेशा मेरी सबसे खुशहाल जगह हैं और रहेंगे. पिछले 17 वर्षों से (वास्तव में हमारे डेटिंग शुरू करने के 20 वर्ष बाद से) मैं आपको लगातार परेशान कर रहा हूं. आखिरी तस्वीर में आप थोड़ा नाराज दिख रही हैं. सालगिरह मुबारक हो बेबी'. इमरान ने अपनी कुछ पुरानी तस्वीरों के साथ नई तस्वीरे शेयर करते हुए फैंस के साथ अपनी एनिवर्सरी की खुशी मनाई.

इमरान और परवीन 14 दिसंबर 2006 को एक दूसरे के साथ शादी रचाई. इसके पहले उन्होंने 3 साल एक-दूसरे के साथ डेटिंग की. आज दोनों अपनी 17वीं एनिवर्सरी मना रहे हैं. इमरान और परवीन का एक बेटा भी है, जिसका नाम अयान हाशमी है जिसका जन्म 3 फरवरी 2010 को हुआ था. इमरान ने अपना करियर एक असिस्टेंट डायरेक्टर के रूप में किया था. और उनकी पहली डेब्यू फिल्म बतौर एक्टर फुटपाथ (2003) थी. जिसके बाद उन्होंने मर्डर, कलयुग, गैग्सटर, शंघाई, जन्नत, राज, द डर्टी पिक्चर और 'टाइगर 3' जैसी फिल्मों में काम किया.

इमरान की हालिया फिल्म 'टाइगर 3' है. जिसमें उन्होंने सलमान खान और कैटरीना कैफ के साथ स्क्रीन शेयर की. इस फिल्म में इमरान ने विलेन का रोल प्ले किया. जो दर्शकों को काफी पसंद आया. 'टाइगर 3' एक 2023 इंडियन हिंदी भाषा की एक्शन थ्रिलर फिल्म है. जो मनीष शर्मा द्वारा निर्देशित और यशराज फिल्म्स के तहत आदित्य चोपड़ा निर्मित है. फिल्म में सलमान खान, कैटरीना कैफ और इमरान हाशमी लीड रोल में हैं.

यह भी पढ़ें:

ABOUT THE AUTHOR

...view details