हैदराबाद : बिग बॉस ओटीटी 2 के विनर और सोशल मीडिया इन्फ्लूएंसर व पॉपुलर यूट्यूबर एल्विश यादव के फैंस के लिए 14 सितंबर का दिन बेहद खास है. आज 14 सितंबर को एल्विश यादव अपना 26वां जन्मदिन मना रहे है. इस खास मौके पर एल्विश यादव ने अपने फैंस को बड़ा तोहफा पेश किया है. बिग बॉस जीतने के बाद एल्विश को एक म्यूजिक एलबम हम तो दिवाने ऑफर हुई. यह गाना आज उनके बर्थडे के मौके पर रिलीज हो चुका है. इस रोमांटिक गाने में एल्विश यादव पूरी दुनिया में अपनी खूबसूरती के लिए मशहूर उर्वशी रौतेला संग रोमांस करते दिख रहे हैं.
सॉन्ग हम तो दिवाने की बात करें तो मशहूर डायरेक्टर और प्रोड्यूसर अंशुल गर्ग ने इसे तैयार किया है. अगम मान और अजीम मान ने गाने का डायरेक्ट किया है. यासर देसाई ने इस गाने गाया है. गाने के बोल राणा सोतल के हैं. वहीं, इस गाने कंपोजर रजत नागपाल हैं.