मुंबई:आयुष्मान खुराना की नई फिल्म 'ड्रीम गर्ल-2' बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है. दर्शकों को 'पूजा' का नया अवतार काफी पसंद आ रहा है. फिल्म को मिल रहे प्यार के लिए आयुष्मान ने सभी दर्शकों और फैंस का शुक्रियादा किया है. साथ ही उन्होंने ओनम की बधाई और शुभकामनाएं दी है.
आयुषमान खुराना ने मंगलवार को ओनम के मौके पर अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर अपनी नई फिल्म 'ड्रीम गर्ल-2' से पूजा की नई तस्वीर साझा की और सभी दर्शकों और फैंंस को ओनम और फिल्म को प्यार देने के लिए धन्यवाद कहा. तस्वीर में पूजा को ब्लैक कलर की साड़ी में देखा जा सकता है. आयुष्मान ने पोस्टर शेयर करते हुए कैप्शन में लाल दिल वाले इमोजीज के साथ लिखा है, 'पूजा की ओर से हैप्पी ओनम. ड्रीम गर्ल-2 के प्यार के लिए धन्यवाद.' पूजा के इस रूप पर सिंगर नीति मोहन ने कमेंट सेक्शन में रेड हार्ट वाले स्मालिंग फेस छोड़ा है.