दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

Dream Girl 2 Collection: 'जवान' के रिलीज से पहले क्या 100 करोड़ कमा पाएगी आयुष्मान खुराना की फिल्म 'ड्रीम गर्ल 2'? - ड्रीम गर्ल 2 बॉक्स ऑफिस कलेक्शन दिन 5

Dream Girl 2 Collection: आयुष्मान खुराना की 'ड्रीम गर्ल 2' घरेलू बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन कर रही है. फिल्म ने चार दिनों में 46 करोड़ से ज्यादा की कमाई की है. आइए जानते हैं कि 5वें दिन फिल्म 50 करोड़ का आंकड़ा छूने में सफल हो पाई है या नहीं.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Aug 29, 2023, 9:55 PM IST

मुंबई: सनी देओल की गदर 2 और अक्षय कुमार स्टारर ओएमजी 2 के कड़ी टक्कर के बीच आयुष्मान खुराना की 'ड्रीम गर्ल 2' बॉक्स ऑफिस पर अपनी पकड़ अच्छी तरह से पकड़ती दिख रही है. फिल्म ने चार दिन में ताबड़तोड़ कमाई करते हुए 50 करोड़ के क्लब के शामिल हो गई. अब फिल्म के पांचवें दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन अनुमानित रिपोर्ट सामने आ गई है.

राज शांडिल्य की निर्देशित यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन कर रही है. कॉमेडी-ड्रामा फिल्म 'ड्रीम गर्ल' 2019 की हिट फिल्म का सीक्वल है. ड्रीम गर्ल 2 ने पिछले वीकेंड में उछाल देखा गया. पहले वीकेंड में फिल्म ने 40 करोड़ रुपये कमाई की.

फिल्म ने 25 अगस्त को बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई की और पहले दिन 10.69 करोड़ रुपये कमाए. दूसरे दिन इसने 14.02 करोड़ रुपये कमाए. रविवार को फिल्म की कमाई में जबरदस्त उछाल आया. फिल्म ने रिलीज के तीसरे दिन 16 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया. वहीं, चौथे दिन ड्रीम गर्ल 2 ने भारत में 5.42 करोड़ रुपये की कमाई की, जिससे इसका कुल कलेक्शन 46.13 करोड़ रुपये हो गया.

ट्रेड वेबसाइट सैकनिल्क के मुताबिक, 'ड्रीम गर्ल 2' अपने पांचवें दिन भारत में 5.50 करोड़ रुपये की कमाई कर सकती है, जिससे इसका कुल कलेक्शन 51.63 करोड़ रुपये हो जाएगा. जबकि इसका ग्लोबल कलेक्शन 62.5 मिलियन रहेगा. अगले हफ्ते 7 सितंबर को शाहरुख खान की 'जवान' सिनेमाघरों में आने तक फिल्म की स्क्रीनिंग जारी रहेगी. अनुमान लगाया जा रहा है कि शाहरुख खान की फिल्म रिलीज होने से पहले ड्रीम गर्ल -2 100 करोड़ कमा सकती है.

यह भी पढ़ें:

ABOUT THE AUTHOR

...view details