मुंबई: दिशा पटानी बीटीएस की बहुत बड़ी फैन ने हैं. हाल ही में एक्ट्रेस ने म्यूजिक वीडियो 'क्यों करू फिकर' से डायरेक्टोरियल डेब्यू किया है. यह गाना आज सोमवार को यूट्यूबर पर रिलीज किया गया है. गाने में दिशा कई सारे अवतार देखने को मिला है. एक्ट्रेस ने कुछ दिन पहले ही टीजर और म्यूजिक वीडियो के अनसीन वीडियोज अपने फैंस संग साझा किया था.
दिशा पटानी ने सोमवार को अपना पहला डायरेक्ट किया हुआ म्यूजिक वीडियो 'क्यों करूं फिकर' जारी किया है. उन्होंने यूट्यूब चैनल के अलावा अपने इंस्टग्राम पर भी अपना गाना शेयर किया है, जिसमें कैप्शन में लिखा है, 'अपने मंडे ब्लूज को दूर करने के लिए आज 'क्यों करूं फिकर' को छोड़ रही हूं.' दिशा ने गाने को डायरेक्ट करने के अलावा उसमें एक्टिंग भी किया है. वीडियो में उनका लुक बेहद ट्रेंडी हैं.
'बधाई हो डेब्यू डायरेक्टर'- टाइगर श्रॉफ
दिशा के ने निर्देशित गाने की तारीफ हर कोई कर रहा है. दिशा पटानी के एक्स बॉयफ्रेंड टाइगर श्रॉफ ने भी तारीफ की. टाइगर श्रॉफ ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर दिशा के गाने का वीडियो शेयर कर उन्हें बधाई दी है. उन्होंने वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, 'बधाई हो डेब्यू डायरेक्टर'.