दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

WATCH : 'जवान' में डायरेक्टर एटली का डांस कैमियो देख झूम उठे दर्शक, थिएटर्स में लगे शाहरुख खान जिंदाबाद के नारे - शाहरुख खान जिंदाबाद

WATCH : शाहरुख खान की फिल्म जवान ने आज 7 सितंबर को जन्माष्टमी के मौके पर रिलीज होते ही हंगामा मचा दिया है. वहीं, फिल्म जवान में एटली का कैमियो देखने को मिल रहा है और थिएटर्स में शाहरुख खान जिंदाबाद के नारे लग रहे हैं.

Director Atlee dance cameo in Jawan
जवान में डायरेक्टर एटली का डांस कैमियो

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 7, 2023, 10:09 AM IST

Updated : Sep 7, 2023, 10:25 AM IST

हैदराबाद :सिनेमा की दुनिया में इस वक्त बॉलीवुड के 'बादशाह' शाहरुख खान की फिल्म 'जवान' को लेकर शानदार सेलिब्रेशन हो रहा है. देश के कोने-कोने में रिलीज हुई फिल्म 'जवान' का क्रेज दर्शकों के सिर चढ़कर बोल रहा है. दर्शकों ने फिल्म 'जवान' को ब्लॉकबस्टर का टैग दे दिया है. अब वो सोशल मीडिया पर फिल्म क्लिप के साथ-साथ अपना रिव्यू भी द रहे हैं.

अब सोशल मीडिया पर फिल्म 'जवान' की क्लिप में देखने को मिल रहा है कि जवान के डायरेक्टर एटली का फिल्म में डांस डेब्यू है. इतना देखने के बाद शाहरुख और एटली के फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं है और वो थिएटर्स में जमकर नाच कर रहे हैं. वहीं, फैंस शाहरुख खान की साल में दूसरी हिट फिल्म से उनके फैंस की खुशी सातवें आसमान पर हैं और वहीं, थिएटर्स में शाहरुख खान जिंदाबाद के नारे लग रहे हैं.

माइक्रोब्लॉगिंग साइट X (पहले ट्विटर) पर फिल्म जवान के सेलिब्रेशन की बाढ़ आ गई है. फिल्म को लेकर फैंस और बच्चे-बूढ़े और जवान सभी एक्साइटेड हैं और फिल्म को सुपरहिट बता रहे हैं. जब वहीं, फिल्म जवान में एटली का डांस कैमियो देखन को मिला तो फैंस के चेहरे खिल उठे हैं. बता दें, फिल्म सॉन्ग जिंदा बंदा में फिल्म के डायरेक्टर एटली का डांस कैमियो देखकर फैंस अपनी सीट से उठकर नाचने लगे

वहीं, कई थिएटर्स में फिल्म से खुश होकर दर्शक शाहरुख खान जिंदाबाद के नारे लगाने लगे. अब सोशल मीडिया यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. बता दें, फिल्म के डायरेक्टर एटली पहली बार शाहरुख खान के साथ नजर आ रहे हैं.

ये भी पढे़ं : WATCH : कहीं कटा केक, तो कहीं चढ़ीं मालाएं, RRR स्टार राम चरण के फैंस भी मना रहे जश्न, ऐसा है साउथ में 'जवान' का क्रेज
Last Updated : Sep 7, 2023, 10:25 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details