मुंबईःकहते हैं कि पति-पत्नी का प्रेम और जीवन सात जन्मों के बंधन में बंधा रहता है. प्रेम के रिश्ते में गुंथे दोनों एक-दूसरे के सुख-दुख में साथ रहते हैं. ताजा उदाहरण देखने को मिला, जहां टीवी एक्ट्रेस दीप्ति ध्यानी ने अपने पति एक्टर सूरज थापर के लिए सिर के बाल मुंडा लिए हैं. बता दें कि दीप्ति ध्यानी ने अपने पति के लिए तिरुपति बालाजी मंदिर में मन्नत मांगी थी.
दरअसल कोरोना संकट के दौरान सूरज थापर की तबीयत बिगड़ गई थी. इस वजह से उन्हें आईसीयू में एडमिट करना पड़ा था. सबकुछ सही होने के बाद दीप्ति ने तिरुपति मंदिर में जाकर अपने बालों को चढ़ा दिया है. सूरज थापर ने सोशल मीडिया पर पत्नी दीप्ति ध्यानी के नए लुक की फोटो शेयर की है. साथ ही दीप्ति ध्यानी ने भी तस्वीर शेयर कर प्यारा सा कैप्शन दिया. उन्होंने लिखा, 'तेरे नाम सूरज थापर'. वहीं, पत्नी के इस प्रेम को लेकर सूरज ने कहा, मैं खुद को भाग्यशाली मानता हूं.