मुंबई :पंजाबी सिंगर-एक्टर दिलजीत दोसांझ कैलिफोर्निया के इंडियो में कोचेला वैली म्यूजिक एंड आर्ट्स फेस्टिवल 2023 में परफॉर्म करने वाले पहले पंजाबी सिंगर बन गए हैं. उन्होंने वहां दो बार परफॉर्म किया था. हालांकि, एक बयान के चलते वह ट्रोलर्स के निशाने पर आ गए. सिंगर ने अब अपने पंजाबी स्टाइल में सोशल मीडिया पर ट्रोलर्स का करारा जवाब दिया है.
दरअसल, सोशल मीडिया पर कुछ यूजर्स ने दिलजीत के उस बयान को गलत समझा, जो उन्होंने परफॉर्मेंस के दौरान दिया था. दिलजीत ने कोचेला फेस्टिवल के दौरान कहा, 'एह मेरे पंजाबी भाई भ्रावन लेई, मेरे देश दा झंडा लइके खड़ी आ कुड़ी, एह मेरे देश लिए, नेगेटिविटी तो बचाओ, म्यूजिक सारेयां दा सांझा.' सिंगर के इस बयान को ट्विटर पर कुछ पोर्टल्स ने तोड़-मरोड़ कर पेश किया और राष्ट्रीय ध्वज का अपमान करने के लिए गायक की आलोचना की.
PunFact ने इसे ट्विटर पर पोस्ट कर लिखा, 'दिलजीत दोसांझ ने अमेरिका में एक संगीत कार्यक्रम के दौरान एक लड़की पर भारतीय झंडा लहराकर नफरत फैलाने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा, 'नफरत मत फैलाओ, संगीत सबका है'. दिलजीत दोसांझ क्या तुम्हारे मन में कोई सम्मान नहीं है भारतीय तिरंगा के लिए?' दिलजीत ने ऐसे बयानों पर रिएक्ट किया है.
अपने बयानों पर सफाई देते हुए दिलजीत ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर एक ट्वीट किया है, जिसमें उन्होंने पंजाबी भाषा में लिखा है, फेक न्यूज और नेगेटिविटी न फैलाएं. मैं कीहा एह मेरे देश दा झंडा है. एह मेरे देश लाई.. मतलब मेरी एह परफॉर्मेंस मेरे देश लाई. जे पंजाबी नहीं औंदी तन गूगल कर लिया करो यार. क्यों के कोचेला एक बड़ा म्यूजिकल फेस्टिवल आ ओथे हर देश में लोग औन्दे ने. इसीलिए म्यूजिक सब दा सांझा है. सही गल नू पुथी किवे घुमौना कोई तुडे वारगेया तोन सीखे. एनु वी गूगल कर लेयो.'
इस बीच राजनेता मनजिंदर सिंह सिरसा ने भी दिलजीत का सपोर्ट किया और ट्रोलर्स को जमकर खरी खोटी सुनाई. उन्होंने ट्वीट किया, "यह बेहतर होगा अगर pun_fact पूरा वीडियो पोस्ट करना शुरू कर दे. दिलजीत ने इस कॉन्सर्ट को भारत और पंजाब को समर्पित किया. उन्होंने कहा, 'एह मेरे पंजाबी भाई भ्रावन लेई, मेरे देश दा झंडा लइके खड़ी आ कुड़ी, एह मेरे देश लिए, नेगेटिविटी तो बचाओ, म्यूजिक सारेयां दा सांझा.' यह शर्मनाक है कि कुछ हैंडल नकारात्मक एजेंडा बना रहे हैं और नफरत फैला रहे हैं.'
दिलजीत ने 'फिल्लौरी', 'सूरमा', 'वेलकम टू न्यूयॉर्क', 'अर्जुन पटियाला', 'सूरज पे मंगल भारी' और 'गुड न्यूज' जैसी बॉलीवुड फिल्मों में अभिनय किया। वह अब 'द क्रू' में करीना कपूर खान, तब्बू और कृति सनोन के साथ अभिनय करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं.
यह भी पढ़ें :Coachella Music Festival में दिलजीत के पंजाबी गानों पर जमकर थिरके Diplo, सिंगर ने शेयर की वीडियो