मुंबई:फिल्म इंडस्ट्री में तमाम ऐसे सितारे हैं, जो कि फैंस के साथ लाइफ इवेंट से लेकर हर चीजें अक्सर शेयर करते रहते हैं. हो भी क्यों ना फैंस भी तो अपने चहेते स्टार की हर अपडेट और लाइफ इवेंट को जानने के लिए एक्साइटेड होते हैं. ऐसे में सेलेब्स की बचपन की तस्वीर मिल जाए तो क्या ही कहना है. फैंस के लिए यह हमेशा खुशी की बात होती है, जब सेलेब्स बचपन की झलक दिखाते हैं. ऐसे में हम उस एक्ट्रेस की तस्वीर आपके सामने लेकर आए हैं, जो कि अभी सुर्खियों में छाई हुई हैं और जल्द ही राजनेता की दुल्हनिया बनने वाली हैं. जी हां! आपने सही पहचाना...हम हम आप लीडर राघव चड्ढा की लव परिणीति चोपड़ा की ही बात कर रहे हैं.
बता दें कि यंग एज में शुद्ध देसी रोमांस एक्ट्रेस जितनी हसीन, बोल्ड और खूबसूरत लगती हैं, वह बचपन में उतनी ही क्यूट लगती थीं. इसकी झलक आप एक पुरानी तस्वीर में देख सकते हैं. दरअसल, यह तस्वीर डॉटर्स डे के मौके पर एक्ट्रेस की मां रीना चोपड़ा ने शेयर की थी, जिसमें परिणीति काफी छोटी लग रह हैं और उन्होंने एक प्यारा जरीदार सूट पहन रखा है. यही नहीं एक्ट्रेस ने सूट की दुपट्टे को सिर पर ले रखा है और वह किसी चेयर पर बैठी नजर आ रही हैं. परिणीति की फेसपर ओवरलोड क्यूटनेस नजर आ रही है.