हैदराबाद :बी-टाउन में एक बार फिर दिवाली पार्टी की रौनक लौट आई है. हाल ही में बॉलीवुड सेलेब्स के पॉपुलर फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा ने स्टार्स के लिए ग्रैंड दिवाली पार्टी होस्ट की थी. मनीष मल्होत्रा की दिवाली पार्टी में बॉलीवुड के तमाम स्टार् के साथ-साथ बॉलीवुड का सबसे फेमस एक्स कपल सलमान खान और ऐश्वर्या राय बच्चन भी मौजूद थे. इस पार्टी से सलमान खान की कुछ तस्वीरें सामने आई थी, जिसे लेकर कहा जा रहा था कि भाईजान ने ऐश्वर्या को गले लगाया है. वहीं, इसके कई वीडियो भी सोशल मीडिया पर वारयल हुए. अब इस वीडियो का सच सामने आ गया है.
ऐश्वर्या राय को इस दिवाली पार्टी में रेड कलर के शरारा सेट में देखा गया था. वहीं, सलमान खान के साथ गले लगती दिख रही है इस मिस्ट्री गर्ल ने भी रेड कलर सूट पहना हुआ है. इस तस्वीर से सलमान खान के फैंस कहने लगे थे कि क्या हम दिल दे चुके सनम 2 बनने जा रही है?. वहीं, भाईजान के कई फैंस ने कहा था क्या भाईजान ने ऐश संग रिश्ता सुधार लिया है. इस तस्वीर ने सोशल मीडिया पर हंगामा मचा दिया था.