नई दिल्ली :साल 2023 में आई रणबीर कपूर, रश्मिका मंदाना, अनिल कपूर और बॉबी देओल स्टारर एक्शन और मारकाट से भरी फिल्म 'एनिमल' ने बॉक्स ऑफिस पर खूब गदर मचाया था. फिल्म ने वर्ल्डवाइड 900 करोड़ के करीब कलेक्शन किया है. वहीं, थिएट्रीकल रिलीज के बाद कई ओटीटी प्लेटफॉर्म के मालिकों में फिल्म को अपने प्लेटफॉर्म पर दिखाने की खूब जद्दोजहह हुई, लेकिन फिल्म के ओटीटी पर रिलीज होने में देरी हो रही है. दरअसल, एक याचिका पर संज्ञान लेते हुए दिल्ली हाईकोर्ट ने ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स और फिल्म मेकर्स को एक समन जारी किया है.
दिल्ली हाईकोर्ट ने फिल्म 'एनिमल' को डिजिटल स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म पर रिलीज करने और उसकी सैटेलाइट ब्रॉडकास्टिंग पर रोक लगाने वाली फिल्म के को-प्रोड्यूसर 'सिने 1 स्टूडियोज' की याचिका पर सुपर कैसेट्स और नेटफ्लिक्स को नोटिस जारी किया है. संदीप रेड्डी वांगा के निर्देशन में बनी एनिमल बीते साल 1 दिसंबर 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी और इसे 26 जनवरी को नेटफ्लिक्स पर रिलीज किया जाना है.
लेकिन इससे पहले हाईकोर्ट ने फिल्म के सह-निर्माता 'सुपर कैसेट्स इंडस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड' और 'क्लवर मैक्स एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड' (पूर्व नाम सोनी पिक्चर्स नेटवर्क्स लिमिटेड) को नोटिस जारी किया है, जिसके साथ फिल्म के सैटेलाइट राइट्स देने के लिए एक समझौते पर साइन किए गए थे.
जज संजीव नरुला ने इस मामल में कहा कि तीनों डिफेंडेंट्स को वादी द्वारा पेश किए डॉक्यूमेंट्स को मानने या ना मानने के हलफनामे भी दाखिल करने होंगे, जिसके बगैर उनके लिखित बयान रिकॉर्ड नहीं किए जाएंगे.