मुंबई:महाराष्ट्र के पालघर जिले की एक अदालत ने टेलीविजन एक्ट्रेस तुनिषा शर्मा को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोपी शीजान खान को रोहित शेट्टी के फेमस स्टंट बेस्ड टीवी शो 'खतरों के खिलाड़ी' की शूटिंग के लिए विदेश जाने की अनुमति दे दी है. कोर्ट ने अनुमति देते हुए कहा कि वह फिलहाल बेरोजगार है और काम के लिए दूसरे देश की यात्रा कर सकता है. धारावाहिक 'अली बाबा दास्तान-ए-काबुल' में अभिनय करने वाली 21 वर्षीय तुनिषा शर्मा पिछले साल 24 दिसंबर, 2022 को पालघर जिले के वसई के पास, हिन्दी धारावाहिक के सेट पर वॉशरूम में फंदे से लटकी मिली थी.
बता दें कि खान को तुनिषा को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में अगले दिन पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था, जिसे पांच मार्च को जमानत मिल गई थी. खान (28) ने एक लोकप्रिय धारावाहिक में भाग लेने की खातिर दो महीने के लिए दक्षिण अफ्रीका जाने के वास्ते अपना पासपोर्ट लौटाए जाने का अनुरोध करते हुए हाल ही में अदालत का दरवाजा खटखटाया. वसई के अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश आरडी देशपांडे ने बुधवार को अपने आदेश में कहा कि खान के वकील शैलेंद्र मिश्रा ने जानकारी दी थी कि शीजान धारावाहिक ‘अली बाबा: दास्तान-ए-काबुल’ में मुख्य अभिनेता थे, लेकिन मामले में गिरफ्तारी के बाद उन्होंने इस प्रोजेक्ट को गवां दिया और बेरोजगार हो गए हैं.