मुंबई:सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर और कंटेंट क्रिएटर डॉली सिंह कांस फिल्म फेस्टिवल 2023 में डेब्यू करने के लिए तैयार हैं. उन्होंने कहा कि आखिरकार उन्हें अपनी बकेट लिस्ट से एक बड़ी उपलब्धि हासिल हो गई है. वह इस महीने में फ्रेंच रिवेरा जाएंगी, जहां वह रेड कार्पेट पर चलेंगी और आइकॉनिक ग्रैंड लुमियर थिएटर में मूवी स्क्रीनिंग में हिस्सा लेंगी. उनके चार दिवसीय यात्रा कार्यक्रम में उनकी सांस्कृतिक खोज भी शामिल होगी, जहां वह चेज अल्बेन, ला मोम प्लेज, साइलेंसियो क्लब, फ्रेड एल कैलर और मैजेस्टिक ले पैराडिसियो में सैंपल देखेंगी.
डॉली ने कांस फिल्म फेस्टिवल में डेब्यू को लेकर कहा कि 'कान्स फिल्म फेस्टिवल भारतीय कलाकारों के लिए अंतरराष्ट्रीय मंच पर अपनी प्रतिभा दिखाने का एक महत्वपूर्ण मंच रहा है.' 'पिछले कुछ वर्षों में भारतीय प्रतिभा ने न केवल भारतीय सिनेमा को विश्व मंच पर लाया है, बल्कि सांस्कृतिक बाधाओं को तोड़ने और क्रॉस-सांस्कृतिक आदान-प्रदान को बढ़ावा देने में भी मदद की है'. नैनीताल से आने वाली डॉली 'राजू की मम्मी', 'साउथ दिल्ली गर्ल', 'गुड्डी भाभी', 'जीनत' के साथ ही 'श्री' जैसे मजेदार छोटे किरदारों के साथ फेमस हैं. इसके साथ ही वह अपनी खुद की एक डॉलीवर्स बनाने वाली देश की सबसे पहचानी जाने वाली कंटेंट क्रिएटर्स में से एक बन गई हैं.