हैदराबाद :साउथ सुपरस्टार राम चरण 27 मार्च को अपना 38वां जन्मदिन मना रहे हैं. इस खास मौके पर एक्टर के फैंस और उनकी पत्नी ने भी बधाई दे दी है और सेलेब्स और फैंस की बधाईयों का सिलसिला अभी भी जारी है. अब इस कड़ी में राम चरण के पिता और साउथ सुपरस्टार चिरंजीवी ने भी बेटे राम चरण संग खूबसूरत तस्वीर शेयर कर जन्मदिन की बधाई दी है.
मेगास्टार चिरंजीवी का सीना राम चरण जैसे बेटे से और भी ज्यादा चौड़ा हो गया है. चिरंजीवी की साउथ फिल्म इंडस्ट्री में अच्छी पैठ है और अब बेटे राम चरण की फिल्म 'आरआरआर' के ऑस्कर जीतने के बाद से और भी ज्यादा पॉपुलैरिटी बढ़ गई है.
चिरंजीवी ने इकलौते बेटे राम चरण के जन्मदिन पर घर से उनके साथ एक खूबसूरत तस्वीर शेयर कर उन्हें जन्मदिन की बधाई दी है. इस तस्वीर में चिरंजीवी बेटे राम चरण को गाल पर किस करते दिख रहे हैं. यह तस्वीर दुनिया की सबसे सुंदर तस्वीर है, क्योंकि बहुत कम होते हैं ऐसे बेटे जिन्हें पिता का ऐसा प्यार नसीब होता है.