दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

RC Birthday : मेगास्टार चिरंजीवी ने बेटे राम चरण को दी जन्मदिन की बधाई, बोले- तुम पर गर्व है बेटा - Chiranjeevi and Ram charan birthday

RC Birthday : साउथ सुपरस्टार राम चरण को उनके 38वें जन्मदिन पर उनके स्टार पिता चिरंजीवी ने बर्थडे पर आशीर्वाद देते हुए बधाई दी है. साथ एक्टर ने बेटे संग खूबसूरत तस्वीर भी साझा की है.

RC Birthday
साउथ सुपरस्टार

By

Published : Mar 27, 2023, 10:43 AM IST

Updated : Mar 27, 2023, 10:51 AM IST

हैदराबाद :साउथ सुपरस्टार राम चरण 27 मार्च को अपना 38वां जन्मदिन मना रहे हैं. इस खास मौके पर एक्टर के फैंस और उनकी पत्नी ने भी बधाई दे दी है और सेलेब्स और फैंस की बधाईयों का सिलसिला अभी भी जारी है. अब इस कड़ी में राम चरण के पिता और साउथ सुपरस्टार चिरंजीवी ने भी बेटे राम चरण संग खूबसूरत तस्वीर शेयर कर जन्मदिन की बधाई दी है.

मेगास्टार चिरंजीवी का सीना राम चरण जैसे बेटे से और भी ज्यादा चौड़ा हो गया है. चिरंजीवी की साउथ फिल्म इंडस्ट्री में अच्छी पैठ है और अब बेटे राम चरण की फिल्म 'आरआरआर' के ऑस्कर जीतने के बाद से और भी ज्यादा पॉपुलैरिटी बढ़ गई है.

चिरंजीवी ने इकलौते बेटे राम चरण के जन्मदिन पर घर से उनके साथ एक खूबसूरत तस्वीर शेयर कर उन्हें जन्मदिन की बधाई दी है. इस तस्वीर में चिरंजीवी बेटे राम चरण को गाल पर किस करते दिख रहे हैं. यह तस्वीर दुनिया की सबसे सुंदर तस्वीर है, क्योंकि बहुत कम होते हैं ऐसे बेटे जिन्हें पिता का ऐसा प्यार नसीब होता है.

इस तस्वीर को शेयर कर चिरंजीवी ने लिखा है, तुम पर गर्व है बेटे, जन्मदिन मुबारक'. बता दें, कई फिल्मों में चिरंजीवी और राम चरण एक साथ काम कर चुके हैं. पिछली बार इस बाप बेटे की जोड़ी को फिल्म आचार्य (2022) में देखा गया था. इसके अलावा फिल्म मगाधीरा (2009), महानती (2018) और ब्रूस ली 2 द फाइटर (2015) आदि फिल्मों में यह जोड़ी नजर आ चुकी है.

बता दें, राम चरण के जन्मदिन पर उनकी नई फिल्म RC 15 के टाइटल का अनाउंसमेंट कर दिया गया है. इस फिल्म का नाम 'गेम चेंजर' रखा गया है, जिसे अपरिचीत, आई और रोबोट जैसी दमदार फिल्में बनाने वाले साउथ के दिग्गज डायरेक्टर एस, शंकर ने डायरेक्ट किया है. यह फिल्म अगले साल 2024 में रिलीज होगी.

ये भी पढे़ं : Ram Charan Birthday : RRR फेम राम चरण का बर्थडे पर फैंस को बड़ा तोहफा, RC 15 का किया टाइटल अनाउंस, देखें टीजर

Last Updated : Mar 27, 2023, 10:51 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details