हैदराबाद : विकासशील और विशाल जनसंख्या वाले देश भारत के अंतरिक्ष केंद्र इसरो (ISRO) ने आखिरकार वो करिश्मा कर दिखाया, जो आजतक अमेरिका, रूस, ब्रिटेन और फ्रांस जैसे विकसित देश नहीं कर पाए. शायद ही आपको यकीन हो चंद्रयान 3 के लैंडर विक्रम की चांद पर सफल लैंडिंग की कामयाबी को टाइपिंग से शब्दों में उतारने में मेरे खुद के हाथ खुशी के मारे अपना बैलेंस खो रहे हैं, लेकिन यह सच है, जो हमें अभी भी एक सपने की तरह लग रहा है. जी हां, दुनिया के नक्शे पर कम क्षेत्रफल वाले भारत... अग्रेंजी में इंडिया देश ने अंतरिक्ष की दुनिया में इतिहास रच दिया है.
आज हमारा तिरंगा चांद पर लहरा रहा है और चंद्रयान 3 की इस अविश्वसनीय सफलता से देशवासियों का दिल जोरों से धड़क रहा है. आज भी वहीं, फीलिंग्स जहन में आ रही है, जब साल 2007 और 2011 में क्रिकेट टीम इंडिया ने देशवासियों के लिए वर्ल्ड कप जीता था. भले ही दोनों क्षेत्र के काम में बड़ा अंतर हो, लेकिन फीलिंग्स में जरा भी बदलाव नहीं हैं. अब इस कामयाबी का जश्न पूरा देश मना रहा है.