मुंबई:सेट्रल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन (सीबीआई) नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) के पूर्व क्षेत्रीय निदेशक समीर द्वारा, कथित जबरन वसूली के प्रयास करने की इन्वेस्टिगेशन करने के बारे में सोच रही है. इसके लिए वह एक्टर शाहरुख खान और उनके बेटे आर्यन खान के बयान दर्ज करने की योजना बना रही है. यह मामला 2021 में एक क्रूज पर पड़े छापे के बाद आर्यन खान की गिरफ्तारी से संबंधित है.
दरअसल आर्यन खान के पास किसी तरह का ड्रग्स न मिलने पर भी उन्हें 25 दिनों तक जेल में रहना पड़ा था. इस दौरान वानखेड़े के इशारे पर आरोपी किरण गोसावी और सैनविल डिसूजा ने 25 करोड़ रुपये की मांग की थी. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार सीबीआई साजिश की तह तक जाने के लिए शाहरुख और आर्यन का बयान दर्ज कर सकती है. बॉम्बे हाई कोर्ट ने वानखेड़े को 23 जून तक गिरफ्तारी से अंतरिम राहत दी है. वानखेड़े की संपत्ति भी सीबीआई की जांच के दायरे में है।