मुंबई:अदिति राव हैदरी इन दिनों कांस में अपने ग्लैमरस का जलवा बिखेर रही हैं. 25 मई को अदिति ने कांस फिल्म फेस्टिवल 2023 के रेड कार्पेट पर अपनी पहली उपस्थिति दर्ज कराई. इस खास मौके के लिए एक्ट्रेस ने ब्राइट येलो कलर के रफल्ड बॉलगाउन को चुना. इस गाउन में अदिति पीरियड ड्रामा की क्वीन जैसी लग रही थीं.
अदिति राव ने कांस से अपनी लेटेस्ट तस्वीरें अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं, जिसके कैप्शन दिया है, 'खिले हुए फूल की तरह'. तस्वीरों में अदिति एक खूबसूरत ऑफ शोल्डर सनशाइन येलो गाउन में नजर आ रही हैं, जिसे एक पंखुड़ी के आकार देते हुए ग्रैंड येलो फ्रिल्स को एक दूसरे से ओवरलैप किया गया है. अदिति ने अपने खूबसूरत गाउन के लिए सॉफ्ट कर्ल और फ्रेश डेवी मेकअप लुक को चुना. अदिति का यह लुक अब तक के सबसे फ्रेश लुक में से एक है. इस खूबसूरती के साथ ये लुक सिर्फ अदिति ही कैरी कर सकती थीं.