नई दिल्ली:G20 की 18वीं समिट 9 और 10 सितंबर को होने जा रहा है. इस साल 2023 में भारत पहली बार जी-20 की मेजबानी करने जा रहा है, जिसकी तैयारी दिल्ली में धुम-धाम से की जा रही है. भारत में हो रहे जी-20 सम्मेलन में अंतर्राष्ट्रीय नेता शामिल होगे, जिसमें बाइडन, ऋषि सुनक जैसे तमाम नेता शामिल हैं. बॉलीवुड के सेलेब्स को भी जी-20 शिखर सम्मेलन के डिनर के लिए इनवाइट किया गया है.
जी-20 सम्मेलन के लिए भेजे गए निमंत्रण पत्र पर 'प्रेसिडेंट ऑफ इंडिया' के जगह 'प्रेसिडेंट ऑफ भारत' लिखा गया है, जिसको लेकर विवाद छिड़ गया है. इंडिया बनाम भारत की चर्चा राजनीतीक गलियारों से होते हुए बॉलीवुड तक पहुंच गई है. G20 के निमंत्रण पत्र पर इंडिया के जगह भारत लिखे जाने पर काफी बहस हो रही है. इस मुद्दे पर कई सेलेब्स के रिएक्शन भी आ रहे हैं.
क्या है बॉलीवुड सितारों का रिएक्शन?
बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने भी 'भारत माता की जय' लिखते हुए भारत नाम को सपोर्ट किया है. कंगना रनौत ने भी नोट शेयर करते हुए 'भारत' शब्द का समर्थन किया है. जैकी श्रॉफ ने भी भारत विवाद पर रिएक्शन दिया है. तमिल एक्टर विष्णु विशाल ने भी भारत मुद्दे पर ट्वीट कर खुद की बात रखी है. विष्णु विशाल ने ट्वीट कर सरकार पूछा कि यह देश के डेवलेपमेंट में कैसा योगदान देगा.