दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

फीफा फाइनल में अर्जेंटीना की जीत पर बॉलीवुड में जश्न, तस्वीरों-वीडियो में देखें नजारा - FIFA World Cup

फीफा वर्ल्ड कप 2022 को लेकर बॉलीवुड सेलेब्स में अलग ही क्रेज देखने को मिला. शुरुआत से ही सेलेब्स ने अर्जेंटीना टीम को सपोर्ट किया और जीत के बाद सेलेब्स की खुशी का ठिकाना नहीं है. देखें तस्वीरें और वीडियो में नजारा.

FIFA World Cup
फीफा फाइनल

By

Published : Dec 19, 2022, 9:42 AM IST

Updated : Dec 19, 2022, 10:38 AM IST

हैदराबाद :कतर के लुसैल स्टेडियम में 18 दिसंबर की रात अर्जेंटीना और फ्रांस के बीच हुआ फीफा वर्ल्डकप 2022 का महामुकाबला नहीं देखा तो कुछ नहीं देगा. खेल भले ही 90 मिनट का था, लेकिन दोनों टीमों ने फील्ड में रोमांच इतना बड़ा दिया कि फाइनल की जंग के लिए एक्स्ट्रा टाइम के बाद 125 मिनट तक का खेल हुआ. एक्स्ट्रा टाइम में भी जब दोनों टीमों ने हार नहीं मानी, तो फिर खिताब जंग के लिए पेनल्टी शूटआउट का आखिरी दाव खेला गया. अर्जेंटीना और फ्रांस थ्रिलर और रोमांच से भरे महामुकाबले में पहले 125 मिनट में 3-3 से बराबरी पर रहे. वहीं, पेनल्टी शूटआउट में अर्जेंटीना ने फ्रांस को 4-2 से हराकर ट्रॉफी अपने नाम की. अर्जेंटीना की जीत का भारत में जमकर जश्न मनाया जा रहा है, यहां तक कि कई भारतीय और बॉलीवुड स्टार्स ने लुसैल स्टेडियम में मैच का असल रोमांच देखा. बॉलीवुड सेलेब्स ने शुरुआत से ही फुटबॉल मैच को लेकर क्रेज देखा जा रहा है.

बता दें, भारत के लिए सम्मान की बात थी कि यहां बॉलीवुड दिग्गज स्टार शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण ने दस्तक दी थी. शाहरुख स्टूडियों में तो दीपिका ने फीफा फाइनल की ट्रॉफी से पर्दा उठाया था. इसके अलावा बॉलीवुड की मशहूर डांसर नोरा फतेही ने क्लोजिंग सेरेमनी में जमकर परफॉर्म किया था. वहीं, कई साउथ और बॉलीवुड सेलेब्स स्टेडियम में लाइव मैच का मजा ले रहे थे.

Last Updated : Dec 19, 2022, 10:38 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details