मुंबई :रणबीर कपूर स्टारर फिल्म एनिमल में अगर सबसे ज्यादा किसी की चर्चा हो रही है तो वो हैं लॉर्ड बॉबी देओल. फिल्म एनिमल में बॉबी देओल की एंट्री ने दर्शकों का दिल जीत लिया है. बॉबी ने शानदार अंदाज में फिल्म एनिमल में सॉन्ग जमाल कुडू पर मदहोश होकर नाचते हुए एंट्री की है. अब पूरे सोशल मीडिया और सेलेब्स पर इस गाने का खुमार छाया है. जो देखो जमाल कुडू पर रील बनाकर सोशल मीडिया पर छोड़ रहा है. देश और दुनिया में बॉबी देओल की फिल्म एनिमल में बतौर अबरार हक के रोल में एंट्री छा गई है. इस बाबत अब एनिमल के मेकर्स ने जनता की डिमांड पर बड़ा फैसला लिया है.
कितने बदजे होगा प्रीमियर
एनिमल के मेकर्स बॉबी देओल फिल्म में एंट्री सॉन्ग का आज दोपहर 2 बजे प्रीमियर करने जा रहे हैं. इसका मतलब यह है कि बॉबी देओल एक बार फिर अपने डांस से अपने फैंस का दिल जीतते नजर आएंगे. फिल्म के डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा और टी-सीरीज ने यह जिम्मा उठाया है. एनिमल के मेकर्स ने अपने ऑफिशियस इंस्टाग्राम अकाउंट पर इसकी जानकारी देते हुए लिखा है, मोस्ट अवेटेड अबरार एंट्री जमाल कुडू वीडियो का आज दोपहर 2 बजे प्रीमियर होगा.
जमाल कुडू का मतलब क्या है?
जमाल कुडू का मतलब है. 'ओह, काली-काली आंखों वाली सुंदरी, अपनी सुंदरता के अहम से मेरा दिल मत तोड़ो, ओह तुमने मुझे एक नए सफर पर अकेला छोड़ दिया है और मैं मजनू की तरह दीवाना हो चुका हूं, मेरे दिल से मत खेलो डार्लिंग.