दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

Bipasha-Karan: बिपाशा-करण ने शादी की 7वीं सालगिरह का कुछ ऐसे मनाया जश्न, वीडियो में देखें कपल की मस्ती - करण सिंह ग्रोवर

Bipasha-Karan: बॉलीवुड एक्ट्रेस बिपाशा बसु ने पति करण सिंह ग्रोवर संग अपनी शादी की सातवीं सालगिरह पर जमकर जश्न किया है. यहां सबसे पहले देखें कपल की मस्ती का वीडियो.

Bipasha-Karan
बॉलीवुड एक्ट्रेस बिपाशा बसु

By

Published : May 1, 2023, 9:35 AM IST

Updated : May 1, 2023, 9:55 AM IST

मुंबई :बॉलीवुड का स्टार कपल करण सिंह ग्रोवर और बिपाशा बसु इन दिनों अपनी शादी की 7वीं सालगिरह सेलिब्रेट करने के चलते चर्चा में हैं. बीते तीन दिन से कपल अपनी शादी की सालगिरह को लेकर जश्न में डूबा हुआ है. अब कपल ने बीती 30 अप्रैल की रात शादी की 7वीं सालगिरह का केक काटा और जमकर इन्जॉय किया है. बिपाशा और करण ने सोशल मीडिया पर अपने जश्न और केक काटने का वीडियो फैंस संग शेयर किया है. इस वीडियो में कपल शादी के सफल सात साल पूर होने पर बेहद खुश है और जमकर इन्जॉय कर रहा है. वहीं कपल के फैंस भी उनके बधाई देने के बाद उन्हें जमकर आशीर्वाद और प्यार दे रहे हैं.

बिपाशा ने बीती रात शादी की सातवीं सालगिरह पर पति करण संग केक काटने के बाद सोशल मीडिया पर अपने जश्न का एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो को शेयर कर फिल्म 'राज' फेम एक्ट्रेस ने कैप्शन में खूबसूरत बात लिखी है.

बिपाशा ने कैप्शन में लिखा है, शादी के खुशनुमा 7 साल, शादी की सालगिरह मुबारको हो मेरे प्यार'. वहीं, करण सिंह ग्रोवर ने इसी कैप्शन में अपनी इंस्टाग्राम अकाउंट पर शादी की सातवीं सालगिरह के जश्न का वीडियो शेयर किया है.

इस वीडियो में देखा जा रहा है कि कपल की ब्लैक कॉस्ट्यूम में ट्यूनिं दिख रही है. बिपाश ने पोल्का डॉट स्कर्ट पर ब्लैक टॉप पहना हुआ हैऔर वहीं, करण सिंह ने भी ऑल ब्लैक लुक में हैंडसम लग रहे हैं.

कपल ने केक काटने के बाद एक-दूजे को केक खिलाया और फिर जमकर मस्ती करते दिखाई दिए. बता दें, कपल के लिए शादी की सातवीं सालगिरह बेहद खास थी क्योंकि यह उन्हें अपनी पहली संतान देवी बसु सिंह ग्रोवर संग मनाई है. कपल बीते साल 2022 नवंबर में पेरेंट्स बना है और कपल ने साल 2016 में शादी रचाई थी.

ये भी पढे़ं : इस फिल्म की सेट पर पहली मुलाकात के बाद चढ़ा था करण-बिपाशा पर प्यार का रंग, आज हैं हमसफर

Last Updated : May 1, 2023, 9:55 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details