मुंबई :बॉलीवुड का स्टार कपल करण सिंह ग्रोवर और बिपाशा बसु इन दिनों अपनी शादी की 7वीं सालगिरह सेलिब्रेट करने के चलते चर्चा में हैं. बीते तीन दिन से कपल अपनी शादी की सालगिरह को लेकर जश्न में डूबा हुआ है. अब कपल ने बीती 30 अप्रैल की रात शादी की 7वीं सालगिरह का केक काटा और जमकर इन्जॉय किया है. बिपाशा और करण ने सोशल मीडिया पर अपने जश्न और केक काटने का वीडियो फैंस संग शेयर किया है. इस वीडियो में कपल शादी के सफल सात साल पूर होने पर बेहद खुश है और जमकर इन्जॉय कर रहा है. वहीं कपल के फैंस भी उनके बधाई देने के बाद उन्हें जमकर आशीर्वाद और प्यार दे रहे हैं.
बिपाशा ने बीती रात शादी की सातवीं सालगिरह पर पति करण संग केक काटने के बाद सोशल मीडिया पर अपने जश्न का एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो को शेयर कर फिल्म 'राज' फेम एक्ट्रेस ने कैप्शन में खूबसूरत बात लिखी है.
बिपाशा ने कैप्शन में लिखा है, शादी के खुशनुमा 7 साल, शादी की सालगिरह मुबारको हो मेरे प्यार'. वहीं, करण सिंह ग्रोवर ने इसी कैप्शन में अपनी इंस्टाग्राम अकाउंट पर शादी की सातवीं सालगिरह के जश्न का वीडियो शेयर किया है.