दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

एक महीने की हुईं बिपाशा-करण की बेटी देवी, देखें कपल ने कैसे मनाया लाडली का बर्थडे - बिपाशा बसु और करण सिंह ग्रोवर

बिपाशा बसु और करण सिंह ग्रोवर की बेटी के आने से कपल के घर में खुशियों का माहौल है. बिपाशा-करण ने अब बेटी देवी का वन मंथ बर्थडे सेलिब्रेट किया है

बिपाशा-करण
बिपाशा-करण

By

Published : Dec 13, 2022, 9:43 AM IST

Updated : Dec 13, 2022, 10:00 AM IST

हैदराबाद :बॉलीवुड के खूबसूरत कपल में से एक बिपाशा बसु और करण सिंह ग्रोवर बीती 12 नवंबर को पेरेंट्स बने. बिपाशा ने शादी के छह साल बाद एक बेटी को जन्म दिया है. कपल ने बेटी का नाम देवी बसु सिंह ग्रोवर रखा है. बेटी के आने से कपल के घर में खुशियों का माहौल है. अब कपल अपने पेरेंट्सहुड पीयियड को खुलकर इन्जॉय कर रहा है. बिपाशा-करण ने बेटी देवी का वन मंथ बर्थडे सेलिब्रेट किया है.

बिपाशा ने किया पोस्ट

बिपाशा ने बेटी देवी के एक महीने के होने पर बर्थडे सेलिब्रेट कर खूबसूरत वीडियो शेयर कर लिखा है, 'और ऐसे ही देवी एक महीने की हो गई, 'आप सभी का धन्यवाद, जो देवी को प्यार और आशीर्वाद भेजते रहते हैं, हम बहुत आभारी हैं, दुर्गा दुर्गा'. वीडियो में करण-बिपाशा बेटी देवी का केक काटते दिख रहे हैं.

पति करण के लिए कही थी ये बात

इससे पहले एक तस्वीर में बिपाशा और करण बेहद वेल ड्रैस और खूबसूरत अंदाज में दिख रहे थे. तस्वीर में इस कपल की खूबसूरती देखते ही बन रही थी. इस तस्वीर को शेयर कर बिपाशा ने पति करण के लिए बहुत अच्छी बात लिखी थी. बिपाशा ने लिखा थी, ' हमेशा मेरे नंबर 1 मेरे शख्स. मंकीलव, न्यू पैरेंट्स’.

मां-बेटी की दिल को छू लेने वाली तस्वीर

इसके साथ ही बिपाशा ने जो दूसरी तस्वीर शेयर की उसके आगे दुनिया की सभी तस्वीर फीकी पड़ सकती है. इस तस्वीर में एक मां और बेटी का संगम देखा जा रहा था. इस तस्वीर में बिपाशा की नन्हीं परी ने उनका अंगूठा पकड़ा हुआ था. इस तस्वीर पर फैंस के प्यार की खूब बौछार हुई थी.

फोटो को शेयर कर कैप्शन में तो एक्ट्रेस बिपाश ने कैप्शन में कुछ नहीं लिखा था, लेकिन इसके बैकग्राउंड में एक गाना ल 'यू आर माय सनशाइन' गाना बज रहा था.

करण-बिपाशा की शादी

साल 2015 में पहली बार फिल्म अलोन के जरिए करण सिंह ग्रोवर और बिपासा बसु एक साथ आए थे. फिल्म में दोनों लीड रोल में थे. शूटिंग के दौरान दोनों ने एक-दूजे को धीरे-धीरे देखा-जाना और फिर प्यार हो गया. कपल के बीच नजदीकी बढ़ी और साल 2016 में कपल ने सात फेरे ले लिए. अब शादी के 6 साल बाद कपल के घर एक नन्हीं परी ने जन्म लिया.

ये भी पढे़ं : शाहरुख खान ने 'थलाइवा' रजनीकांत को विश किया बर्थडे, बोले- स्टार्स के स्टार

Last Updated : Dec 13, 2022, 10:00 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details