दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

बिग बॉस हाउस में कंटेस्टेंट मुनव्वर फारुकी पर भड़के सलमान खान, बोले- आप वो ठंडी... - बिग बॉस 17 कंटेस्टेंट

Bigg Boss 17 : बिग बॉस हाउस में कंटेस्टेंट मुनव्वर फारुकी पर सलमान खान नाराज होते नजर आए. इस दौरान दबंग एक्टर ने मुनव्वर को 'नॉन कमिटल' कंटेस्टेंट भी कह दिया. जानिए एक्टर ने क्यों कहा ऐसा?.

Etv Bharat
Etv Bharat

By IANS

Published : Dec 16, 2023, 11:01 PM IST

मुंबई:बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान के विवादित टीवी शो बिग बॉस 17 का सीजन दिलचस्प होता जा रहा है. इस बीच होस्ट दबंग एक्टर घर के सदस्य मुनव्वर फारुकी पर नाराज नजर आए. इस दौरान वह मुनव्वर की फैसले लेने की क्षमता पर सवाल उठाते हुए भी देखे गए. इसके साथ ही उन्होंने उन्हें 'बिग बॉस 17' का 'नॉन कमिटल' कंटेस्टेंट भी करार दिया. लेटेस्ट वीकेंड का वार एपिसोड में सलमान ने मुनव्वर के गेमप्ले के बारे में बात करते हुए इसे 'बोरिंग' कहा और उन्हें 'नॉन कमिटल' कंटेस्टेंट के रूप में टैग किया.

बता दें कि इसके बाद सलमान ने मुनव्वर के फैसले लेने की क्षमताओं के बारे में बात की और बताया कि आप ओवर कॉन्फिडेंट है. सलमान ने एक बोर्ड मंगवाया और उनसे उनकी शो की जर्नी कैसी रही, ये बताने को कहा. इसके बाद सुपरस्टार ने कहा कि उनकी जर्नी में कोई उतार-चढ़ाव नहीं हुआ है क्योंकि उनकी लाइन केवल सीधी रही है. सलमान के साथ एपिसोड खत्म होने के बाद मुनव्वर को वॉशरूम में जाकर रोते हुए देखा गया.

उनकी करीबी दोस्त मन्नारा चोपड़ा उनके पास आईं और कहा कि वह जब भी चाहें, इस बारे में बात करना चाहेंगी. पिछले हफ्ते मुनव्वर सीजन के पहले हाउस कैप्टन बने थे. कंटेस्टेट्स को कैप्टन बनने के लिए एक हार्ड टास्क दिया गया था. मन्नारा चोपड़ा और मुनव्वर फारुकी आखिर में दो कॉम्पिटीटर कैप्टन के लिए संघर्ष करते नजर आए थे. आखिर में मन्नारा रेस से बाहर हो गईं और मुनव्वर को हाउस का कैप्टन बना दिया गया.

यह भी पढ़ें:'बिग बॉस 17' के पहले कैप्टन बने मुनव्वर फारुकी, अंकीता-ऐश्वर्या के बीच इस बात को लेकर हुई तीखी नोंकझोंक

ABOUT THE AUTHOR

...view details