दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

बिग बॉस 17: मन्नारा के इस बुरे बिहेवियर से अंकिता की आंखों से छलके आंसू, बोलीं- मुझे घर जाना है... - अंकिता मन्नारा झगड़ा इन बिग बॉस 17

'बिग बॉस 17' के आगामी एपिसोड में अंकिता लोखंडे और मन्नारा चोपड़ा के बीच अनमन हो जाती है. यहां तक की मन्नारा चोपड़ा के व्यवहार के कारण अंकिता की आंखों में आंसू भी आ जाते हैं.

Bigg Boss 17
बिग बॉस 17

By IANS

Published : Dec 3, 2023, 10:56 PM IST

मुंबई: 'बिग बॉस 17' के अपकमिंग एपिसोड में कंटेस्टेंट्स अंकिता लोखंडे और मन्नारा चोपड़ा के बीच अनमन हो जाती है. जिसके बाद लड़ाई इतनी बढ़ जाती है कि मन्नारा के बुरे बर्ताव की वजह से अंकिता लोखंडे की आंखों में आंसू आ जाते हैं और वो रो पड़ती हैं. चैनल द्वारा शेयर किए गए नए प्रोमो में, अंकिता गार्डन एरिया में अन्य लोगों के साथ बैठी हुई दिखाई दे रही हैं और मन्नारा उनके पास खड़ी हैं. जिसके बाद उनके बीच किसी बात को लेकर बहस हो जाती है और अंकिता रो पड़ती हैं.

अचानक, मन्नारा अंकिता से कहती हैं, 'आप मन मैं सूप सूप कर रहे हो मत करिए.. हां आप जाइए'. अंकिता उठती हैं और मन्नारा को परेशान करने वाला व्यक्ति कहती हैं. अंकिता फिर सना रईस खान से कहती हैं, 'मैं यह सब बर्दाश्त नहीं कर सकती, जिस तरह से वह मुंह बनाती है, मुझे नहीं पता कि मैंने क्या किया है. मैं इस मामले से निपट चुकी हूं. यह मुझे परेशान कर रहा है. मुझे घर जाना है. मैं ऐसे लोगों के साथ नहीं रह सकती. मेरा विचार इतना बुरा नहीं है, मैं ऐसी नहीं हूं'.

किचन में रोते हुए अंकिता घर के अन्य सदस्यों से कहती है कि मन्नारा की वजह से उसे लगता है कि वह कहीं गलत है. इसके बाद अंकिता ने कहा, 'वो टॉर्चर करती है, वह सोचती है कि वह अच्छी दिख रही है, लेकिन ऐसा नहीं है. मैं घर जाना चाहती हूं विक्की'.

यह भी पढ़ें:

(इनपुट-आईएएनएस)

ABOUT THE AUTHOR

...view details