मुंबई: 'बिग बॉस 17' के अपकमिंग एपिसोड में कंटेस्टेंट्स अंकिता लोखंडे और मन्नारा चोपड़ा के बीच अनमन हो जाती है. जिसके बाद लड़ाई इतनी बढ़ जाती है कि मन्नारा के बुरे बर्ताव की वजह से अंकिता लोखंडे की आंखों में आंसू आ जाते हैं और वो रो पड़ती हैं. चैनल द्वारा शेयर किए गए नए प्रोमो में, अंकिता गार्डन एरिया में अन्य लोगों के साथ बैठी हुई दिखाई दे रही हैं और मन्नारा उनके पास खड़ी हैं. जिसके बाद उनके बीच किसी बात को लेकर बहस हो जाती है और अंकिता रो पड़ती हैं.
अचानक, मन्नारा अंकिता से कहती हैं, 'आप मन मैं सूप सूप कर रहे हो मत करिए.. हां आप जाइए'. अंकिता उठती हैं और मन्नारा को परेशान करने वाला व्यक्ति कहती हैं. अंकिता फिर सना रईस खान से कहती हैं, 'मैं यह सब बर्दाश्त नहीं कर सकती, जिस तरह से वह मुंह बनाती है, मुझे नहीं पता कि मैंने क्या किया है. मैं इस मामले से निपट चुकी हूं. यह मुझे परेशान कर रहा है. मुझे घर जाना है. मैं ऐसे लोगों के साथ नहीं रह सकती. मेरा विचार इतना बुरा नहीं है, मैं ऐसी नहीं हूं'.