मुंबई:बिग बॉस 17 के आज रात, 2 जनवरी 2024 के एपिसोड में शो के मैरिड कपल अंकिता लोखंडे और विक्की जैन के बीच एक और बड़ी लड़ाई हुई. नेटिजन्स अक्सर इनके बारे में कहते हैं कि दोनों एक टॉक्सिक रिलेशनशिप में हैं. और उनकी हालिया लड़ाई उनके रिश्ते की सच्चाई को ही उजागर करती है.
बिग बॉस 17 के एपिसोड की शुरुआत अंकिता लोखंडे और विक्की जैन की लड़ाई से हुई जिसमें अंकिता ने अपने पति से निराश महसूस करने का खुलासा किया. दोपहर के समय जब अंकिता तैयार हुईं तो मन्नारा चोपड़ा और ईशा मालविया ने उनके लुक पर उन्हें कॉम्प्लिमेंट दिया जहां उनके पति विक्की जैन भी थे. मन्नारा ने अंकिता के हॉट कहा वहीं विक्की ने कहा उन्हें वह केवल क्यूट लगती हैं. अपने पति से कोई तारीफ न मिलने से नाराज अंकिता ने कहा कि वह जानती हैं कि उसका पति कैसा है.