दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

भूमि पेडनेकर का ये है फेवरेट कैरेक्टर, बोलीं- मुझे ऐसे किरदारों से प्यार है - भूमि पेडनेकर फिल्म फेवरेट कैरेक्टर

बॉलीवुड की वर्सटाइल एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर फिल्मों में अपनी शानदार और नेचुरल एक्टिंग से दर्शकों को बांध लेती हैं. ऐसे में अपकमिंग फिल्म गोविंदा नाम मेरा को लेकर एक्साइटेड एक्ट्रेस ने अपने फेवरेट कैरेक्टर को लेकर खुलकर बात की.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Dec 15, 2022, 6:40 PM IST

मुंबई:बॉलीवुड एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर अपने बेहतरीन और अलग किरदारों के लिए जानी जाती हैं, उन्होंने अपने पंसदीदा किरदारों के बारे में बात की. इस दौरान उन्होंने बताया कि उनका फेवरेट रोल या किरदार कौन सा है. बातचीत के दौरान उन्होंने बताया कि उन्हें पुरुषों के बराबर वाले महिला किरदारों को निभाने में बहुत मजा आता है.

भूमि पेडनेकर ने कहा है कि, 'मैं हमेशा ही उस तरह के सिनेमा पर विश्वास करती हूं, जिसमें स्क्रीन पर महिलाओं को 'शक्तिशाली और स्वतंत्र' दिखाया जाता है और सिनेमा में मेरी यात्रा भी कुछ इसी तरह की है, क्योंकि मैंने भी बहुत अलग-अलग किरदार निभाए हैं. आगे अभिनेत्री ने कहा, 'मैंने सिनेमा में दम लगा के हइसा, बधाई दो, 'टॉयलेंट एक प्रेम कथा', 'लॉस्ट स्टोरी', 'साडं की आंख', 'शुभ मंगल ज्यादा सावधान' जैसी फिल्में की हैं.

अपनी बात को आगे जारी रखते हुए अभिनेत्री ने कहा, 'मुझे ऐसे किरदारों से प्यार है, जो कि बदलाव लाने पर यकीन रखते हैं और जो सबसे अलग होते हैं, साथ ही जिनमें जेंडर की कोई सीमा नहीं होती है. मैंने सिनेमा में हमेशा अपनी आवाज भी उठाई है और हमेशा ही अपनी स्वतंत्र सोच के बारे में बात की है. इसके साथ ही भूमि ने अपनी नई फिल्म 'गोविंद नाम मेरा' को लेकर भी बात की और फिल्म में अपने किरदार के बारे में भी बताया.

वर्कफ्रंट की बात करें तो भूमि वर्तमान समय में बहुत ही व्यस्त कलाकारों की लिस्ट में शामिल हैं और उनकी झोली में कई शानदार फिल्में हैं. उनके पास लगातार 7 फिल्में रिलीज के लिए हैं, जिसमें- 'कुत्ते', 'अफवाह', 'भीड़' जैसी फिल्में शामिल हैं.

यह भी पढ़ें: Shweta Tiwari: बिजी शेड्यूल के बीच बच्चों के लिए इस तरह से समय निकालती हैं श्वेता तिवारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details